WhatsApp वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें, जानें यहां सबसे आसान तरीका

Join Us icon

क्या आप अक्सर अपने दोस्त, परिवार या किसी सहकर्मियों को वीडियो कॉल (या वॉयस कॉल) करने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं? यदि हां, तो क्या आप जानते हैं WhatsApp video call को रिकॉर्ड किया जा सकता है, जिसे आप सेव कर भविष्य में देख व सुन सकते हैं। हालांकि, मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सए मूल रूप से वीडियो (या वॉयस) कॉल रिकॉर्डिंग का सपोर्ट नहीं करती। लेकिन, अगर आप व्हाट्सएप वीडियो व वॉयस कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपको यह काम करने के कुछ आसान उपाय बताने वाले हैं। आप एंडरॉयड या आईओएस मोबाइल फोन पर ऑडियो के साथ व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। आइए आगे आपको इसकी जानकारी देते हैं।

व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग

बिना किसी संदेह के ऑडियो के साथ व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने का सबसे अच्छा तरीका iPhone और कुछ Android डिवाइस में मौजूद इंटरनल स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर का उपयोग करना है। यदि आपका स्मार्टफोन इसके साथ नहीं आता है, तो आपको एक थर्ड पार्टी स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप की जरूरत पड़ेगी जो कि आपको डिवाइस में डाउनलोड हो सके।

whatsapp payments cashback offer india rs 33

एंडरॉयड फोन में ऐसे करें व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्ड

यदि आप एक एंडरॉयड फोन यूजर्स हैं, तो आपको व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने के लिए एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप या थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत पड़ेगी। वहीं, Android 10 और बाद के वर्जन वाले नए मोबाइल फोन में बिल्ट-इन स्क्रीन रिकॉर्डर होता है। आपको बस इन 3 सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर वीडियो कॉल रिकॉर्ड करनी है।

स्टेप 1- अपने फ़ोन के स्क्रीन रिकॉर्डर को डैशबोर्ड या क्विक सेटिंग मेनू से खोलें।

स्टेप 2- सेटिंग्स आइकन पर टैप करें। इसके बाद माइक्रोफ़ोन ऑडियो के साथ स्क्रीन रिकॉर्ड करने के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

स्टेप 3- व्हाट्सएप वीडियो कॉल (या उसके दौरान) करने से पहले रिकॉर्ड बटन दबाएं और रिकॉर्ड पूरा होने के बाद इसे बंद कर दें।

थर्ड पार्टी ऐप स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप

यदि आपका स्मार्टफोन में बिल्ट-इन स्क्रीन रिकॉर्डर नहीं है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप Google Play स्टोर से XRecorder या AZ Screen Recorder जैसे थर्ड पार्टी स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने व्हाट्सएप वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

स्टेप 1- एक बार जब आप अपने फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टॉल कर लें, तो इसे खोलें और कैमरा, माइक्रोफ़ोन इत्यादि जैसी सभी परमिशन दें।

स्टेप 2- रिकॉर्डिंग ऑप्शन में से चुनें और स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए लाल बटन पर टैप करें।

स्टेप 3- अब व्हाट्सएप पर जाएं और वीडियो कॉल करें। आप अपनी इच्छानुसार कॉल के दौरान या बाद में रिकॉर्डिंग बंद कर सकते हैं।

नोट: यदि आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप का उपयोग करते हैं, तो आप पा सकते हैं कि आपके रिकॉर्ड किए गए वीडियो कॉल में कोई ऑडियो नहीं है क्योंकि Google ने सभी थर्ड पार्टी ऐप्स से कॉल रिकॉर्डिंग करने की परमिशन हटा दी है।

iPhone पर ऐसे करें व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्ड

iPhone यूजर्स के लिए, व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्ड करना काफी आसान और सरल है क्योंकि Apple ने iOS 11 और इसके बाद के वर्जन के साथ अपने सभी डिवाइस में बिल्ट-इन स्क्रीन रिकॉर्डर फीचर देता है। इसका मतलब आपको एप्पल आईफोन के साथ किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगा।

स्टेप 1- सबसे पहले अपने आईफोन की होम स्क्रीन को नीचे की ओर स्वाइप करें। इसके बाद स्क्रीन रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिखाई देगा।

स्टेप 2- यदि आपको ऑप्शन नहीं मिल रहा है, तो सेटिंग एंड कंट्रोल सेंटर पर जाएं और स्क्रीन रिकॉर्डिंग को एक्टिव कंट्रोल की लिस्ट में एड करें।

स्टेप 3- इसके बाद स्क्रीन रिकॉर्डिंग आइकन टैप करें। स्क्रीन रिकॉर्डिंग बटन को लाल होने में 3 सेकंड का समय लगेगा, जो दर्शाता है कि रिकॉर्डिंग शुरू हो गई है।

स्टेप 4- अब, व्हाट्सएप लॉन्च करें और वह वीडियो कॉल करें जिसे आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं। एक बार कॉल करने के बाद, रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए फिर से बटन पर टैप करें।

नोट: कृपया सुनिश्चित करें कि माइक्रोफ़ोन ऑन हो और हाई क्वालिटी ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए कॉल वॉल्यूम ज्यादा करके रखें।

आपको बता दें कि फोन कॉल रिकॉर्ड करना कानूनी या नैतिक नहीं है। इसलिए, कृपया सुनिश्चित करें कि आप रिकॉर्डिंग से पहले कॉल के दूसरी ओर पर मौजूद व्यक्ति से कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति ले लें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here