
WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी का जब से जिक्र हुआ है तब से ही यह विवादों में घिरी हुई हुई है। जनवरी में ही नई टर्म एंड कंडिशन की घोषणा करने के बाद गत 15 मई से यह नई WhatsApp Terms and Privacy Policy लागू होनी थी। इस प्राइवेसी पॉलिसी के चलते व्हाट्सऐप और भारत सरकार को भी आमने सामने होना पड़ा है। पहले जहां WhatsApp ने यह साफ बोल दिया था कि पॉलिसी न मानने वाले यूजर्स के लिए ऐप के फीचर्स लिमिटेड कर दिए जाएंगे, वहीं अब अपने सख्त रवैये को छोड़ते हुए व्हाट्सऐप ने चाल बदली है। कंपनी ने कह दिया है कि जिन यूजर्स ने अपनी नई पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं किया है उनके किसी भी फीचर को कंपनी द्वारा रोका नहीं जाएगा।
WhatsApp की यह खबर द वर्ज़ ने प्रमुख्ता से छापी है। वेबसाइट ने व्हाट्सऐप प्रवक्ता के वक्त्वय के हिसाब से रिपोर्ट छापी है जिसमें बताया गया है कि जिन यूजर्स ने 15 मई तक या उसके बाद भी नई WhatsApp Terms and Privacy Policy स्वीकार नहीं की है, उनके अकाउंट में किसी भी तरह को कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। ऐसे उपभोक्ताओं के लिए ऐप का यूज लिमिटेड नहीं होगा यानी व्हाट्सऐप की किसी भी सर्विस को काटा नहीं जाएगा।
यह था WhatsApp Privacy Policy का असर
WhatsApp ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी पर कहा था कि यह पॉलिसी हर एक यूजर को कबूल करनी ही होगी। 15 मई तक जो यूजर इसे ऐक्सेप्ट नहीं करेंगे, उनके पास कंपनी कुछ सप्ताह पर नोटिफिकेशन्स भेजेगी। जो लोग इसे एग्री करने में ज्यादा ढिलाई बरतेंगे, कंपनी उन्हें धीरे-धीरे नोटिफिकेशन भेजना भी बंद कर देगी और फिर एक वक्त के बाद ऐसे यूजर्स के अकाउंट पर कंपनी द्वारा WhatsApp की सर्विसेज को लिमिटेड कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : नहर में गिरा Apple iPhone 12 Pro मछली पकड़ने वाली रॉड से निकाला, ना टूटा ना खराब हुआ
WhatsApp Privacy Policy को ऐक्सेप्ट करने वाले यूजर्स का अकांउट कंपनी द्वारा लिमिटेड कर दिया जाएगा। इसके तहत यूजर्स अपनी ऐप में चैट लिस्ट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। इसका मतलब चैट लिस्ट उपलब्ध न होने की वजह से व्हाट्सऐप यूजर्स किसी को मैसेज नहीं भेज पाएंगे और न ही किसी को वॉयस कॉल या वीडियो कॉल की जा सकेगी। चैट लिस्ट एक्सेस तो नहीं मिलेगा लेकिन ऐसे यूजर्स को कोई मैसेज भेजेगा तो इनके व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन में उसे देखा जा सकेगा। नोटिफिकेशन के जरिये उस मैसेज को पढ़ा जा सकेगा और उसका रिप्लाई भी किया जा सकेगा।

मैसेज व कॉल रिसीव करने की छूट देने के कुछ समय बाद WhatsApp की ओर से ये लिमिटेड सर्विसेज भी पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। व्हाट्सऐप यूजर न तो कॉल रिसीव कर पाएंगे और न ही किसी के भेजे गए मैसेज को पढ़कर उसका जवाब दे पाएंगे। यानी एक वक्त के बाद व्हाट्सऐप पूरी तरह से बंद हो जाएगी।
यदि आप जानना चाहते हैं कि आखिर नई WhatsApp Policy में क्या-क्या शामिल किया गया है, इसके लिए (यहां क्लिक करें) और पॉलिसी एक्सेप्ट करने के बाद कितना बदल जाएगा आपका व्हाट्सऐप, इसकी जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)



















