लैपटॉप खरीदने का है प्लान! जानें क्यों है intel EVO लैपटॉप बेस्ट

Intel® Evo™ लैपटॉप्स की ऐसी कौन सी चीजें हैं, तो इसे बेस्ट-इन-क्लास बनाते हैं। आइए जानते हैं...

Join Us icon

यदि आप नए लैपटॉप की तलाश में हैं, तो इस फेस्टिव सीजन से बेहतर और क्या हो सकता है। हालांकि बाजार में बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं और इनमें सही विकल्प की तलाश करना हमेशा मुश्किल होता है। परंतु आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसका सबसे आसान तरीका है कि आप Intel® Evo™ सर्टिफाइड लैपटॉप ही खरीदें, क्योंकि ये आपको बेहतर यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं और लंबे समय तक साथ निभाने का भरोसा देते हैं।

यदि आप अब तक इससे फैमिलियर नहीं हैं, तो आपको बता दें कि इंटेल द्वारा प्रस्तुत किया गया Intel® Evo™, Intel® नया मानक यानी स्टैंडर्ड है, जो खास कर यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे लैपटॉप मैन्युफैक्चरर के साथ मिलकर को-इंजीनियरिंग में डिजाइन किया गया है जिससे कि यूजर्स को शानदार फीचर के साथ बेस्ट-इन-क्लास हार्डवेयर मिल सके। ये लैपटॉप्स शानदार परफॉर्मेंस, फास्ट रिस्पॉन्स, लंबी बैटरी लाइफ, इंस्टैंट वेक, फास्ट चार्जिंग जैसे कई खास फीचर्स से लैस होते हैं। ये सभी थिन और लाइट बिल्ड के अंदर आते हैं। साथ ही, ये फीचर्स Intel® Evo™ सर्टिफाइड लैपटॉप्स को एक प्रीमियम डिवाइस की श्रेणी में खड़ा करते हैं।

आपको बता दें कि Intel® Evo™ प्लेटफॉर्म की शुरुआत 2020 में ’11th Gen’ लाइनअप प्रोसेसर के साथ हुई थी और अब नए 13th Gen के Intel® Core™ ‘रैप्टर लेक’ प्रोसेसर आ गए हैं, जो पहले से कहीं ज्यादा बेहतर और एडवांस हो गए हैं। आइए यहां देखते हैं कि Intel® Evo™ लैपटॉप्स की ऐसी कौन सी चीजें हैं, तो इसे बेस्ट-इन-क्लास बनाते हैं।

नेक्स्ट लेवल परफॉर्मेंस

जैसा कि हमने पहले बताया कि Intel® Evo™ लैपटॉप एक खास लेवल का परफॉर्मेंस प्रदान करता है। Intel® Evo™ प्लेटफॉर्म के लेटेस्ट वर्जन में आपको 13th Gen Intel® Core™ series मोबाइल प्रोसेसर्स मिलती है। खास कर Intel® Core™ i5 और Core™ i7 मोबाइल प्रोसेसर्स। इनमें हाइब्रिड आर्किटेक्चर है, जो 14 तक कंबाइंड परफॉर्मेंस कोर (P-Cores) और इफिशियंसी कोर (E-Cores) के साथ यूजर्स को स्टेबल परफॉर्मेंस प्रदान करती है।

यहां पर परफॉर्मेंस कोर को खास कर गेमिंग, फोटो, वीडियो एडिटिंग ऐप्स जैसे टास्क के लिए डिजाइन किया गया है, जबकि इफिशियंट कोर मल्टी-थ्रेडेड वर्कलोड और बैकग्राउंड टास्क के लिए जिम्मेदार होता है। इंटेल थ्रेड डायरेक्टर कार्य को सही कोर में डिस्ट्रिब्यूट कर वर्कलोड को काफी अच्छे से ऑप्टिमाइज्ड करता है।

Intel® Unison™ के साथ अपनी दुनिया को एक करें

वहीं इसे दूसरे बेस्ट फीचर की बात करें, तो वह है सीमलेस कनेक्टिविटी। आज स्मार्टफोन और लैपटॉप आपके जीवन का अहम हिस्सा हो गए हैं। अब कल्पना कीजिए कि अगर यह दोनों डिवाइस अच्छे तालमेल के साथ काम करेंगे, तो आपके लिए कितना फायदेमंद होगा। दरअसल, अब यह कल्पना Intel® Evo™ लैपटॉप और Windows 11 के साथ हकीकत बन गई है। इसकी Intel® Unison™ टेक्नोलॉजी आपको स्मार्टफोन के मैसेजेज,नोटफिकेशन और यहां तक कि फोन कॉल को सीधे लैपटॉप पर प्राप्त करने की सुविधा देता है। इतना ही नहीं, इसकी मदद से आप दोनों डिवाइसों के बीच तुरंत फाइल और तस्वीरें भी शेयर कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात कही जा सकती है कि Intel® Unison™ टेक्नोलॉजी एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल है। ऐसे में आपके पास कौन-सा और किस ब्रांड का फोन है फर्क नहीं पड़ता। आप अपने लैपटॉप पर सीमलेस कनेक्टिविटी पा सकेंगे।

फास्ट चार्जिंग के साथ लंबी बैटरी लाइफ

जब लैपटॉप की बात आती है, तो बैटरी लाइफ और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि अगर आपको हर समय लैपटॉप के चार्जर को प्लग में लगाकर रखना हो, तो लैपटॉप का क्या मतलब है, लेकिन आपको बता दें कि नई पीढ़ी के Intel® Evo™ लैपटॉप कम से कम 9.5+ घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करती हैं यानी आप चलते-फिरते और अधिक काम कर सकते हैं।

वहीं आज के इस टेक लाइफ में कई बार ऐसी परिस्थिति भी आ जाती है, जब आप घर से बाहर होते हैं और लैपटॉप की बैटरी कम होती है और उसी समय कुछ जरूरी काम आ जाता है। यदि आपके पास कोई दूसरा लैपटॉप है, तो जरूर परेशान होंगे। परंतु यदि आप Intel® Evo™ लैपटॉप के साथ चल रहे हैं, तो फिर परेशान नहीं होंगे। आपको जानकर खुशी होगी कि सभी Intel® Evo™ लैपटॉप फास्ट चार्जिंग से लैस हैं और केवल 30 मिनट के चार्ज में चार घंटे बैकअप देने का दम रखते हैं।

इंस्टैंट वेक

इंस्टैंट वेक फीचर भी बड़े काम का है। अगर आप अब तक लैपटॉप के दोबारा बूट होने का इंतजार करते हैं, तो अब समय आ गया है इस समस्या को बाय-बाय कहने का, क्योंकि इंस्टैंट वेक टेक के साथ Intel® Evo™ लैपटॉप की नई पीढ़ी एक सेकंड से भी कम समय में स्लीप मोड से ऑन हो जाती है। इतना ही नहीं, आपको लैपटॉप ऑन करने के लिए पिन या पासवर्ड टाइप करने में भी समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि ये लैपटॉप फिंगरप्रिंट या चेहरे की पहचान यानी बायोमेट्रिक लॉगइन का उपयोग करके अनलॉक किए जा सकते हैं। है न कमाल का फीचर!

सुपर फास्ट कनेक्टिविटी

ऊपर दिए गए शानदार फीचर के साथ ही कंपनी ने कनेक्टिविटी सेगमेंट में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। Intel® Evo™ लैपटॉप की नई पीढ़ी 6GHz के Intel® Wi-FI 6E (Gig+) कनेक्टिविटी ऑफर करती है। इसलिए यूजर्स बिना किसी देरी के साथ तेज और स्टेबल वायरलेस कनेक्टिविटी का अनुभव कर पाते हैं। इसके अलावा, Intel® कनेक्टिविटी परफॉर्मेंस स्वीट वाई-फाई परफॉर्मेंस को इंटेलिजेंट तरीके से ऑप्टिमाइज करता है। इन सबके साथ इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि Intel® Evo™ लैपटॉप में कम से कम एक थंडरबोल्ट 4 पोर्ट भी जरूर हो। यह पोर्ट यूएसबी टाइप-सी स्टैंडर्ड पर आधारित हैं और इनका उपयोग पावर डिलीवरी और एक्सटर्नल डिस्प्ले को जोड़ने सहित कई दूसरे कार्यों के लिए किया जाता है।

कुल मिलाकर, यही कहूंगा कि इस फेस्टिव सीजन में यदि आप एक ऐसे लैपटॉप की तलाश में हैं, जो शानदार यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करे और लंबा साथ निभाने का भरोसा दे, तो Intel® Evo™ सर्टिफाइड डिवाइस को आप देख सकते हैं। ये लैपटॉप Intel® Unison, फास्ट चार्जिंग, लंबी बैटरी लाइफ, इंस्टैंट वेक क्षमता, सुपर-फास्ट कनेक्टिविटी और पावरफुल लेटेस्ट Intel® Core™ प्रोसेसर जैसे फीचर्स से लैस हैं। इतना ही नहीं, ये Intel® Evo™ लैपटॉप न सिर्फ आपकी पोर्टेबिलिटी एक्सपीरियंस को बेहतर करेंगे, बल्कि कंप्यूटिंग एक्सपीरियंस को भी एनहांस करने का दम रखते हैं।

i

यह एक प्रमोशनल पोस्ट है जिसे ब्रांड के सहयोग से किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here