मंगवाया था Apple iPhone लेकिन मिला Apple जूस! जानें क्या है यह सनसनी खेज मामला

Join Us icon

ऑनलाइन शॉपिंग का चलन धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। ग्राहक बिना कहीं जाए कम कीमत और शानदार ऑफर के साथ ऑनलाइन जो चाहे ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं। लेकिन अभी भी ऐसे लाखों लोग हैं जो ऑनलाइन शॉपिंग से कतराते हैं। दरअसल, कई बार ऐसा देखा गया है कि ऑनलाइन आर्डर करके कुछ और मंगाया जाता है लेकिन जब इसकी डिलीवरी होती है तो कुछ ऐसा चीज निकलकर आती है, जिससे ऑर्डर देने वाले के होश उड़ जाते हैं। ऐसा ही होश उड़ाने का एक ताजा मामला Online Shopping में सामने आया है। एक महिला ने एप्पल आईफोन ऑनलाइन ऑर्डर किया लेकिन डिलीवरी में उसे Apple iPhone की जगह जूस मिला।

एप्पल की साइट से किया था ऑर्डर

हालांकि इस तरह की घटनाएं अमेजन, ईबे और कई ई-कॉमर्स साइट पर आमतौर पर होती हैं। लेकिन, महिला का दावा है कि उसने ऑर्डर को सीधे Apple की आधिकारिक वेबसाइट से किया था। ऐसा यह अपने आप में अनोखा मामला हो जाता है। दरअसल, यह मामला चीन का है, जहां bewildered Liu नाम की महिला ने एप्पल आईफोन 12 प्रो मैक्स ऑनलाइन बुक किया था लेकिन वह ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गई।

apple-juice

एक लाख की थी पेमेंट

ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार महिला ने आईफोन 12 प्रो मैक्स खरीदने के लिए कंपनी की साइट पर 1500 डॉलर (करीब एक लाख रुपये) से ज्यादा चुकाए थे। वहीं, महिला को यह समझ नहीं आ रहा कि ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने के बावजूद उसके साथ ऐसा कैसे हो गया। फिलहाल मामले की रिपोर्ट पुलिस में कर दी गई है और इसकी जांच चल रही है। इसे भी पढ़ें: होने पर ऑनलाइन फ्रॉड, जानें कैसे करें Cyber Crime में रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर अपलोड किया वीडियो

bewildered Liu ने बॉक्स ओपन कर इसका वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर अपलोड किया। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद एप्पल और लोकल कुरियर कंपनी छानबीन कर रही है। मेल सर्विस की तरफ से भी कहा गया कि महिला ने जो लोकेशन दिया था फोन को वहीं डिलीवर किया है।

apple

फर्जी वेबसाइट

ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि कुछ वीबो यूजर्स का कहना है कि डिलीवर करने वाले व्यक्ति ने बॉक्स के अंदर iPhone की जगह वह ड्रिंक रखी हो। इसके अलावा साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ सहित अन्य लोगों का मानना है कि हो सकता है कि लियू ने एक फर्जी वेबसाइट से फोन ऑर्डर किया हो। इसे भी पढ़ें: इस खास फीचर के साथ आ सकता है Apple का पावरफुल iPhone 13 Pro, नई लीक में हुआ खुलासा

iPhone से भरा ट्रक भी हो चुका है चोरी

आईफोन की चोरी होना एक सामान्य घटना है। नवंबर 2017 में लुटेरों ने iPhone X हैंडसेट से भरे एक यूपीएस ट्रक को (जिसकी कीमत 370k डॉलर) हाइजैक कर लिया था जो कि सैन फ्रांसिस्को के एक ऐप्पल स्टोर पर जा रहा था।

ऑनलाईन शाॅपिंग के दौरान ठगी से बचाएगी ये 5 बातें: यहां क्लिक करें

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here