ये है दुनिया का सबसे पहला SMS, जानें क्या लिखा था इसमें

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/12/World-first-SMS-1.jpg

आज भले ही इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के कारण SMS का दौर खत्म हो गया हो। लेकिन, एक समय था जब हम एक दूसरे से एसएमएस के माध्यम से बातचीत करते थे। हालांकि, इसका इस्तेमाल आज के समय में एक तरह से खत्म ही हो गया है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इसी महीने 4 दिसंबर को 25 साल पहले दुनिया का सबसे पहला SMS भेजा गया था और इसी SMS को अब टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन (Vodafone) नीलाम करने वाली है। दुनिया के पहले SMS की नीलामी 2 लाख डॉलर (करीब 1,52,48,300 रुपये) में होने की संभावना जताई जा रही है। आइए आगे आपको बताते हैं कि इस मैसेज में क्या लिखा था और क्यूं आखिर इस SMS की नीलामी की जा रही है।

इसलिए हो रही है नीलामी

रिपोर्ट्स के अनुसार दुनिया के पहले SMS की नीलामी द्वारा जो रकम जुटाई जाएगी वह कंपनी शरणार्थियों की मदद के लिए दान कर देगी। कंपनी इस SMS को Non-Fungible Token (NFT) के तौर पर सेल करेगी। वहीं, कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट करके जानकारी दी है कि यह वोडाफोन का सबसे पहला NFT है और कंपनी दुनिया के सबसे पहले SMS टेक्स्ट को नीलाम करने के लिए इसे NFT में बदल रही है। इसे भी पढ़ें: ये रहा Jio का सस्ता 4G डाटा रिचार्ज, कीमत सिर्फ 15 रुपए

इस दिन भेजा गया था पहला SMS

आपको बता दें कि दुनिया के इस सबसे पहले SMS को 3 दिसंबर 1992 को वोडाफोन नेटवर्क के माध्यम से भेजा गया था। अब बात करते हैं कि इस मैसेज में क्या लिखा था। गौरतलब है कि इस SMS में ‘Merry Christmas’ का मैसेज लिखा था। यह मैसेज वोडाफोन के एक कर्मचारी रिचर्ड जार्विस को मिला था। इसे भी पढ़ें: मोबाइल रिचार्ज हुए बेहद महंगे लेकिन कब सुधरेगा नेटवर्क? हर यूजर्स का यही सवाल

यहां होगी नीलामी

दुनिया के इस पहले SMS के NFT की नीलामी 21 अगस्त को पेरिस में की जाएगी। नीलामी में बोली लगाने के लिए ऑनलाइन भी हिस्सा लिया जा सकता है। वहीं, आपको बता दें कि करीब 20 साल तक दुनियाभर में लोकप्रिय रहने के बाद अब दुनियाभर में SMS का इस्तेमाल कम हो गया है।