50MP कैमरा और 12GB रैम के साथ ताकतवर Xiaomi 12 Pro 5G हुआ लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/04/Xiaomi-12-Pro-india-launch.jpg

Xiaomi ने ग्लोबल मार्केट में पिछले महीने मार्च में Xiaomi 12 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसके अंदर तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro, और Xiaomi 12X शामिल थे। वहीं, आज कंपनी ने एक इवेंट का आयोजन कर इस सीरीज के Xiaomi 12 Pro 5G स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Xiaomi 12 Pro को कंपनी ने अपने सबसे प्रीमियम फ्लैगशिप के तौर पर लॉन्च किया है जो कि टॉप ऑफ द लाइन स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन हार्डवेयर से लैस है। इसमें सेल्फी स्नैपर के लिए एक छोटा पंच-होल कटआउट, पीछे एक बड़े आकार का प्राइमरी कैमरा लेंस, सुरक्षा के लिए एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद हैं। आइए आगे आपको इस फोन की कीमत, सेल और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी देते हैं।

Xiaomi 12 Pro 5G की कीमत

Xiaomi 12 Pro को दो रैम व स्टोरेज वेरिएंट में इंडिया लाया गया है। डिवाइस के 8GB + 256GB वर्जन की कीमत 62,999 रुपये और 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 66,999 रुपये है। फोन को कंपनी की ओर से Blue, Black और Purple कलर ऑप्शन में लाया गया है। 1 मई को दोपहर 12 बजे अमेजन और कंपनी की साइट पर शाओमी फैन के लिए स्पेशल सेल होगी।

Xiaomi 12 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स

फोन के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2K AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 Gen1 चिपसेट, पीछे की तरफ 50MP + 50MP + 50MP ट्रिपल कैमरा, 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, डॉल्बी विजन डिस्प्ले एक्सपीरियंस और 32MP सेल्फी स्नैपर शामिल हैं।