Xiaomi 13 series के साथ इंडिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी फिर से मार्केट में तहलका मचाने की तैयारी कर रहा है। खबर है कि कंपनी अपनी नई शाओमी 13 सीरीज़ के काम में जुट चुकी है जिसे जल्द से जल्द बाजार में उतारने की कोशिश है। शाओमी ने हालांकि अभी तक इस स्मार्टफोन सीरीज़ को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन लीक के अनुसार शाओमी 13 सीरीज़ में Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro, Xiaomi 13X और Xiaomi 13S Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं।
Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro, Xiaomi 13X और Xiaomi 13S Ultra नवंबर या दिसंबर में टेक मार्केट में एंट्री ले सकते हैं जो सबसे पहले चीन में ही लॉन्च होंगे। कंपनी की ओर से अभी तक इन मोबाइल फोंस की ऑफिशियल डिटेल्स शेयर नहीं की गई है लेकिन ताजा लीक में इन्हीं में से एक शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। टिपस्टर योगेश बरार ने सीरीज़ के फ्लैगशिप मॉडल Xiaomi 13 Pro का लीक शेयर किया है।
Xiaomi 13 Pro Specification
शाओमी 13 प्रो को लेकर कहा गया है कि यह मोबाइल फोन 2के रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की बड़ी एलटीपीओ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह स्क्रीन ई6 एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। हालांकि यह स्क्रीन वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर बनी होगी या फिर पंच-होल स्टाईल वाली होगी इस बारे में कोई डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन हमें पंच-होल डिस्प्ले की उम्मीद है।।
Xiaomi 13 Pro को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि इसे अभी तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर बताया जा रहा है जो OnePlus 11 series, Samsung Galaxy S23 series और iQOO 11 series में भी देखने को मिल सकता है। वहीं शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन में 12 जीबी तक की रैम मैमोरी और 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
शाओमी 13 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें सभी कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल दिए जाने की बात सामने आई है। लीक के अनुसार Xiaomi 13 Pro 50MP Sony IMX989 1-inch sensor + 50MP ultrawide camera + 50MP telephoto camera सपोर्ट करेगा। वहीं फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।
Xiaomi 13 Pro 5G Phone में पावर बैकअप के लिए 4,800एमएएच बैटरी दिए जाने की जानकारी लीक में दी गई है जिसके साथ 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिल सकती है। बहरहाल लीक में सामने आई स्पेसिफिकेशन्स को तब तक पुख्ता नहीं कहा जा सकता है जब तक स्वंय शाओमी कंपनी इन डिटेल्स पर से पर्दा ना उठा दे।