Redmi Note 12 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स, यहां देखें 13 हजार के बजट वाले शाओमी स्मार्टफोन की सभी डिटेल्स

Join Us icon

Redmi Note 12 Launched: Redmi Note 12 Pro series में Redmi Note 12 Pro, Redmi Note 12 Pro+ और Redmi Note 12 Explorer Edition लॉन्च करने के साथ ही रेडमी ब्रांड ने रेडमी नोट 12 भी टेक मंच पर पेश कर दिया है। Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन 120Hz AMOLED Display, 48MP Camera, Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट और 33W Fast Charging जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है जिनकी फुल डिटेल आगे दी गई है।

Redmi Note 12 5G Specifications

रेडमी नोट 12 स्मार्टफोन को 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। पंच-होल स्टाईल वाली यह स्क्रीन सैमसंग एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस फोन डिस्पले में 1200निट्स पिक ब्राइटनेस, 4096लेवल डिमिंग, 4500000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Redmi Note 12 5G Launch price specifications details

Redmi Note 12 एंड्रॉयड 12 पर आधारित मीयूआई 13 पर लॉन्च हुआ है जिसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। रेडमी नोट 12 स्मार्टफोन में 8 जीबी तक की रैम मैमोरी तथा 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा यह मोबाइल फोन LPDDR4x RAM और UFS 2.2 storage तकनीक पर काम करता है।

Redmi Note 12 5G Launch price specifications details

फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 12 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi Note 12 मोबाइल फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Redmi Note 12 5G Launch price specifications details

Redmi Note 12 डुअल सिम फोन है जो 5जी व 4जी दोनों नेटवर्क पर काम करता है। 3.5एमएम जैक और आईआर ब्लास्टर के साथ ही इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। रेडमी नोट 12 आईपी53 रेटिड है जो इसे वॉटर प्रूफ बनाता है।

Redmi Note 12 5G Price

रेडमी नोट 12 चार वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 1199 युआन यानी 13,700 रुपये के करीब है। इसी तरह 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1299 युआन यानी भारतीय करंसी अनुसार 14,700 रुपये में लॉन्च हुआ है। Redmi Note 12 8GB + 128GB को 1,499 युआन (तकरीबन 17,000 रुपये) में तथा 8GB + 256GB वाले सबसे बड़े वेरिएंट को 1699 युआन (तकरीबन 19,200 रुपये) में लॉन्च किया गया है। रेडमी नोट 12 स्मार्टफोन black, white और blue कलर में लॉन्च हुआ है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here