26 जुलाई को लॉन्च होगा शाओमी 5एक्स, इस फोन के बड़े हैं चर्चे

Join Us icon

कुछ दिनों पहले ही खबर सामनें आई थी कि चीनी कंपनी शाओमी आने वाले समय में अपना सब-ब्रांड पेश करने वाली है तथा इसी ब्रांड के तहत कुछ स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। वहीं अब एक ताजा लीक में शाओमी के ही अन्य स्मार्टफोन 5एक्स की जानकारी सामनें आई है। जिसमें शाओमी के इस नए फोन के पोस्टर के साथ ही स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी शेयर की गई है।

5,000 एमएएच बैटरी पर लॉन्च हुआ यह धाकड़ फोन, कीमत बेहद ही कम

इस नए लीक में शाओमी के डिवाईस का नाम 5एक्स बताते हुए इसका पोस्टर शेयर किया गया है। इस लीक के मुताबिक शाओमी 5एक्स मेटल यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किया जा सकता है जिसमें 5.5-इंच की फुलएचडी स्क्रीन देखने को मिलेगी। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित होगा तथा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर रन करेगा।

xiaomi-5x-1

लीक के अनुसार कंपनी की ओर से इस फोन में 4जीबी रैम दी जाएगी तथा फोटोग्राफी के लिए इसके रियर पैनल पर डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 5एक्स ज़ूम वाला ​डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। फोन के होम बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेड हो सकता है।

7,000 रुपये में 7 दमदार एंडरॉयड स्मार्टफोन

सामनें आए पोस्टर के मुताबिक शाओमी का यह फोन आगामी 26 जुलाई को चीन में लॉन्च किया जाएगा तथा वहीं इसकी कीमत 1,999 चीनी युआन यानि तकरीबन 19,000 रुपये होगी। हालांकि शाओमी की ओर से इस फोन संबंधित कोई जानकारी सामनें नहीं आई है, ऐसे में फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन के लिए इसके लॉन्च का इंतजार करना होगा।

No posts to display