
Xiaomi अपने आगामी स्मार्टफोन Redmi 10 के लॉन्च की तैयारियां कर रही है। इस फोन का इंतजार इंडियन यूजर्स द्वारा भी किया जा रहा है। बीते दिनों में इस फोन को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं लेकिन लॉन्च की उत्सुकता में शाओमी ने एक ऐसी गलती कर दी कि खुद से ही इस फोन को अपनी वेबसाइट पर ऑफिशियल कर दिया। फोन को कंपनी वेबसाइट पर लाईव किए जाने से इसकी फुल स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है। हालांकि गलती का अहसास होते ही शाओमी ने रेडमी 19 के पेज को फिर से डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक इस फोन की कई अहम डिटेल्स से पर्दा उठ चुका था।
Xiaomi Redmi 10 Specifications and Features
शाओमी द्वारा गलती से रेडमी 10 का पेज लाईव किए जाने पर पता चला है कि यह मोबाइल फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करेगा जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। यह एक पंच-होल स्क्रीन होगी जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया जाएगा। जानकारी मिली है कि Redmi 10 को पॉलिकॉर्बोनेट बॉडी पर बनाया गया है तथा फ्रंट पैनल पर मौजूद सेल्फी कैमरे से लैस होगा स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में होगा।
Redmi 10 को एंडरॉयड 11 आधारित मीयूआई 12.5 पर पेश किया जाएगा जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी88 चिपसेट पर रन करेगा। वेबसाइट पर इस फोन को तीन वेरिएंट्स मे दिखाया गया था जिनमें 4GB RAM + 64GB Storage, 4GB RAM + 128GB Storage और 6GB RAM + 128GB Storage शामिल हैं। यह भी पढ़ें : 4GB RAM और 5,000mAh Battery के साथ लॉन्च हुआ कम कीमत वाला सस्ता स्मार्टफोन OPPO A16s
फोटोग्राफी के लिए Xiaomi Redmi 10 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस रेडमी फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने का भी खुलासा शाओमी ने अपनी वेबसाइट के जरिये कर दिया है।
Redmi 10 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करेगा। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करेगा। फोन में 9वॉट रिवर्स चार्जिंग भी मौजूद रहेगी। इस फोन का डायमेंशन 161.95 x 75.53 x 8.92एमएम और वज़न 181 ग्राम बताया गया है तथा शाओमी रेडमी 10 मार्केट में Carbon Gray, Pebble White और Sea Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।




















