
हाल ही में खबर आई थी शाओमी भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बन गया है। वहीं आज की खबर शाओमी फैंस के लिए और भी खास है कंपनी सैमसंग के साथ भारत की नंबर एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बन गई है। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है कि इस साल के तीसरी तिमाही के दौरान शाओमी ने 92 लाख फोन भारत लेकर आई है। इसके साथ ही कंपनी 23.5 फीसदी मार्केट शेयर के साथ भारत की नंबर एक मोबाइल निर्माता कंपनी बन गई है।
प्रेस विज्ञप्ति में शाओमी ने यह भी जानकारी दी है कि भारत में शाओमी का साल दर साल विकास दर 300 फीसदी का रहा है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। वहीं सबसे तेजी के विकास के मामले में भी शाओमी भारत की नंबर एक कंपनी बन गई है।
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले 5 स्मार्टफोन में से तीन शाओमी के ही हैं। शाओमी रेडमी नोट 4, रेडमी 4 और रेडमी 4ए को लोगों ने काफी पसंद किया है। हाल में ही कंपनी ने यह भी जानकारी दी थी कि शाओमी रेडमी नोट 4 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। वहीं आज कंपनी ने पूरे बाजर पर अपनी बादाशाहत साबित कर दी है।
कंपनी ने जानकारी दी है कि आॅनलाइन में वह पहले ही नंबर एक बन चुका था और अब पूरे सेग्मेंट में हम नंबर एक हैं। सिर्फ 20 सितंबर से 19 अक्टूबर तक की कंपनी ने 40 लाख से ज्यादा फोन बेचे हैं। आॅनलाइन में मार्केट में कंपनी का 51 फीसदी शेयर पर कब्जा है।
गौरतबल है कि शाओमी ने जुलाई 2014 में भरतीय बाजार में दस्तक दिया था और महज तीन सालों में यह कारनामा कर दिखाया।


















