शाओमी स्मार्टफोन होंगे और भी ताकतवर, आ रहा है सुपर फास्ट और एडवांस ‘मीयूआई 10’, 31 मई को होगा लॉन्च

Join Us icon

शाओमी इस साल अपनी आठवीं सालगिरह मना रही है। इस मौके को खास बनाने के लिए कंपनी एनिर्वसरी स्पेशल स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो मी 8 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर बता दिया गया है कि शाओमी आने वाली 31 मई को चीन में एक ईवेंट का आयोजन कर रही हे और इसी ईवेंट के माध्यम से कंपनी का एनिर्वसरी स्पेशल स्मार्टफोन मी 8 पेश किया जाएगा। वहीं अब शाओमी की ओर से यह भी बता दिया गया है कि कंपनी इस दिन अपना नया यूजर इंटरफेस मीयूआई 10 भी रोलआउट करने वाली है।

शाओमी की ओर से घोषणा कर दी गई है कि 31 मई को होने वाले शाओमी के वार्षिक कार्यक्रम में कंपनी नया मीयूआई वर्ज़न लॉन्च करने वाली हैं शाओमी का यह नया यूजर इंटरफेस खास तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर और मशीन लर्निंग तकनीक पर काम करेगा। आपको बता दें कि शाओमी के इस नए यूजर इंटरफेस मीयूआई 10 को ‘फास्टर दैन लाइटिंग’ कहा जा रहा है। यानि कंपनी मीयूआई को बिजली के भी तेज कहकर इसकी फास्ट प्रोसेसिंग की ओर ईशारा कर रही है।

miui-10

शाओमी मीयूआई 10 के फीचर्स की बात करें तो यह यूआई न सिर्फ तेज और स्मूथ प्रोसेसिंग करेगा बल्कि साथ ही एआई फीचर के साथ फोन के कैमरे को भी बेहतर बनाएगा। इस यूजर इंटरफेस में बैटरी सेविंग फीचर भी होगा तथा साथ ही फेस रेक्ग्नेशन फीचर को भी यह यूजर इंटरफेस फास्ट बनाएगा। माना जा रहा है कि मी 8 स्मार्टफोन मीयूआई 10 के साथ ही लॉन्च होगा और इसी वजह से यह फोन 3डी फेस सेंसिंग तकनीक भी सपोर्ट करेगा।

शाओमी रेडमी 6 की जानकारी हुई लीक, 3,000 एमएएच बैटरी और नॉच डिसप्ले के साथ हो सकता है लॉन्च

जानकारी के मुताबिक मीयूआई 10 एंडरॉयड 6.0 मार्शमैलो और इससे उपर के वर्ज़न पर ही काम करेगा। वहीं दूसरी ओर यह खबर भी मिल रही है कि अपने नए यूजर इंटरफेस के स्वागत में शाओमी द्वारा मीयूआई 9 के डेवलपमेंट का काम बंद भी किया जा चुका है। शाओमी आने नए यूजर इंटरफेस मीयूआई 10 को 31 मई के बाद किन स्मार्टफोंस में सबसे पहले रोलआउट करेगी और भारत में कब तक शाओमी स्मार्टफोन इसे पा सकेंगे, इसकी जानकारी जल्द ही आपको दी जाएगी।

No posts to display