Xiaomi ने की घोषणा आ रही है Redmi 9 सीरीज़, लॉन्च हो सकते हैं 3 नए और सस्ते स्मार्टफोन

Join Us icon

Xiaomi ने बीते 10 जून को स्पेन में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 9 लॉन्च किया था। कंपनी की ओर से यह लॉन्च बिना किसी पूर्व घोषणा के कर दिया गया था और इस स्मार्टफोन को नई रेडमी सीरीज़ का ग्लोबल लॉन्च कहा जा रहा था। लेकिन अब शाओमी ने बता दिया है कि कंपनी अपनी नई रेडमी 9 सीरीज़ को इंटरनेशनल मंच पर धमाके के साथ पेश करेगी। शाओमी ने ट्वीट करते हुए Redmi 9 सीरीज़ के लॉन्च की घोषणा की है जो आने वाले दिनों में टेक मंच पर पेश कर दी जाएगी।

शाओमी ग्लोबल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिये हैशटैग #RedmiSeries is back का ट्वीट किया है। कंपनी ने हालांकि अभी लॉन्च की तारीख से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन उम्मीद है कि जून महीने में ही रेडमी 9 सीरीज़ अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पेश कर दी जाएगी। इस सीरीज़ को कंपनी ने क्वॉड कैमरा और बड़ी डिसप्ले वाला कहा है। चर्चा है कि शाओमी रेडमी 9 सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे जिनका नाम Redmi 9, Redmi 9C और Redmi 9A होगा। ये तीनों ही फोन कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Xiaomi Redmi 9

स्पेन में लॉन्च हुए शाओमी रेडमी 9 की बात करें तो यह फोन 19.5:5 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च किया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की एफएचडी+ एलसीडी वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है। इस फोन को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12नैनोमीटर तकनीक पर बने मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट पर रन करता है।

यह भी पढ़ें : 6,000एमएएच बैटरी और क्वॉड कैमरे वाला यह शानदार फोन, सिर्फ 9,999 रुपये में 17 जून को होगा लॉन्च

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करेें तो Redmi 9 क्चॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए शाओमी रेडमी 9 एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

xiaomi global twitter announced Redmi 9 Series is launching soon quad camera big display

Xiaomi Redmi 9 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर ​फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह डिवाईस Quick Charge 3.0 व 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,020एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। स्पेन में फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 139 यूरो तथा 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 169 यूरो में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार क्रमश 11,900 रुपये तथा 14,500 रुपये के करीब है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here