तीन महीने में शाओमी ने भारत में बेचे 92 लाख स्मार्टफोन, रेडमी नोट4 रहा नंबर वन

Join Us icon

इंडियन स्मार्टफोन मार्केट की बात करें तो पिछले चार सालों में चीनी कंपनी शाओमी ने जितनी जबरदस्त ​स्मार्टफोन सेल की है उतनी किसी और कंपनी ने नहीं ​की। शाओमी हर बार अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए रिकॉर्ड बनाती है। वहीं अब शाओमी ने घोषणा की है कि इस साल की तीसरी तिमाही में शाओमी इंडिया ने 92 लाख से भी ज्यादा स्मार्टफोन्स बेचे हैं।

आॅनर 7एक्स अमेज़न इंडिया पर हुआ लिस्ट, रजिस्ट्रेशन शुरू मिलेंगे ढ़ेर सारे आॅफर

शाओमी इंडिया हेड मनु कुमार जैन के ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि जुलाई, अगस्त और सितंबर के दौरान कंपनी ने 9.2 मिलियन यानि 92 लाख से भी ज्यादा की सेल की है। मनु जैन ने कहा है इस आकंड़े तक पहुंचते हुए शाओमी ने स्वयं अपने पुराने रिकॉर्ड धवस्त कर दिए है।

किसी भी साल की ​तीसरी तिमाही में कंपनी की सेल की बात करें तो शाओमी के अनुसार (जुलाई-सितंबर) के दौरान साल 2014 में कंपनी ने 1,00,000 स्मार्टफोन बेचे थे। 2015 में यह आंकड़ा 10,00,000 हुआ ​तथा साल 2016 में यह आकंड़ा 30,00,000 हो गया। वहीं इस साल 2017 में शाओमी ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस गिनती को 92,00,000 पहुॅंचा दिया है।

इंटेक्स ने लॉन्च किया लायन टी1 स्मार्टफोन, कीमत 4,999 रुपये

इस दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की बात करें तो शाओमी रेडमी नोट4 ने अपना ताज बरकरार रखते हुए सबसे ज्यादा हैंडसेट की सेल की है। वहीं रेडमी 4 इस सूची में दूसरे नंबर पर रही है तथा रेडमी 4ए ने अपनी सेल के साथ तीसरा नंबर हासिल किया है। इस आकंड़ो को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि कम बजट वाले बाजार पर शाओमी का एकछत्र राज कायम है।

No posts to display