
शाओमी इंडिया ने इसी माह दावा किया था कि 2017 की पहली छमाही में शाओमी ने सिर्फ भारत देश से 328 प्रतिशत का मुनाफा कमाया है और अपनी इसी उपलब्धि के साथ शाओमी देश में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली दूसरी कंपनी बन गई है। वहीं आज शाओमी ने यह जानकारी देते हुए सबको चौंका दिया है कि इस चीनी कंपनी ने भारत में 25 मिलियन यानि 2.5 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन बेचते हुए नया रिकार्ड बना दिया है।
सोनी ने अपनी एक्सपीरिया सीरीज़ में पेश किए दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन
शाओमी इंडिया ने घोषणा की है कि पिछले तीन सालों में कंपनी भारत में 2.5 करोड़ से ज्यादा हैंडसेट बेच चुकी है। और इस आंकड़े का औसत निकाला जाए तो हर 1 दिन में शाओमी के 22,000 स्मार्टफोन्स को खरीदा गया है। शाओमी के इन आंकड़ों की सबसे खास बात यह भी है कि शाओमी के फोन अब तक सिर्फ आॅनलाईन प्लेटफार्म पर ही सेल के लिए उपलब्ध होते थे।
25Mn smartphones sold ☑️
22,000 smartphones sold in a day for 3 years ☑️
Fastest to reach this mark ☑️RT if you're a Mi fan! #25MillionMi pic.twitter.com/kN7jn8AffI
— Mi India (@XiaomiIndia) August 31, 2017
शाओमी की इस घोषणा से यह साफ हो गया है कि आज के समय में शाओमी अन्य सभी कंपनियों को पीछे छोड़ बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है। शाओमी रेडमी नोट 4 शाओमी के सभी स्मार्टफोन्स में से सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन घोषित हो चुका है, जिसके नाम सिर्फ 6 माह में 50 लाख से ज्यादा हैंडसेट बेचने का रिकार्ड भी है।
गूगल का लेटेस्ट वर्ज़न ओरियो हुआ रोलआउट, जानें कैसे करें इंस्टॉल
सिंगापुर की फर्म Canalys द्वारा जारी एक रिपोर्ट में भी कहा गया था कि साल 2017 की दूसरी तिमाही में सैमसंग जहां 6.5 मिलियन यूनिट के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में नंबर एक पर था वहीं शाओमी 4.5 मिलियन यूनिट स्मार्टफोन्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज़ है। वहीं शाओमी रेडमी नोट 4 न सिर्फ देश में सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन बना है बल्कि यह स्मार्टफोन अकेले ही भारतीय स्मार्टफोन मार्केट के 7.2 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा जमाए हुए हैं।


















