Xiaomi M1912G7BE हुआ 3C सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट, क्या हो सकता है Poco F2?

Join Us icon

Xiaomi ने साल 2018 में Poco F1 को लॉन्च किया था जो कि उस साल के फ्लैगशिप प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 के साथ आया था। इसकी कीमत भी बेहद ही आक्रामक थी। इसके बाद से ही लोगों को पोको एफ1 के अपग्रेड का इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं, अब ऐसा लगता है कि शाओमी अपने प्रशंसकों की इस इच्छा को जल्द ही पूरी करते हुए Poco F2 को लॉन्च कर देगी।

हाल ही में स्मार्टफोन के कवर बनाने वाली लोकप्रिय कंपनी Spigen ने गलती से Poco F2 के कवर को सार्वजनिक कर दिया। इससे इशारा मिला है कि शाओमी के पोको एफ2 पर काम चल रहा है। वहीं, अब चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर Xiaomi M1912G7BE / M1912G7BC मॉडल नंबर फोन लिस्ट हुआ है। हालांकि, इस यह कौनसा फोन होगा इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि यह डिवाइस Poco F2 स्मार्टफोन होगा।
xioami-phone-3c
3C सर्टिफिकेशन पर सामने आया है कि M1912G7BE / BC स्मार्टफोन में 27W रैपिड चार्जर होगा। वहीं, इस साल अक्टूबर में इस मॉडल को चीन की National Radio Agency में देखा गया था। याद दिला दें कि स्पाजेन की वेबसाइट पर कुछ देर के लिए पोको एफ2 के लिक्विड क्रिस्टल और रग्ड आर्मर कवर को लिस्ट किया गया था।

इससे फोन के डिज़ाइन का खुलासा हुआ। लिस्टिंग से साफ है कि पोको एफ2 दिखने में बहुत हद तक रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो जैसा होगा। अगर ऐसा होता है कि पोको एफ2 बिना नॉच वाले डिस्प्ले और पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया जाएगा।

कहा जा रहा है कि इस फोन फोन के सामने की तरफ सेल्फी के लिए पाॅप अप कैमरा दिया जा सकता है। फोन के प्रोसेसर के बारे में भी जानकारी सामने आई थी। इस फोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन के रियर में भी एक से अधिक कैमरा सेंसर हो सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here