Xiaomi इंडिया हेड मनु जैन ने दिखाया Redmi 8 स्मार्टफोन, जल्द होगा लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/09/Xiaomi-Redmi-8.jpg

Xiaomi ने आज भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Redmi 8A लॉन्च कर दिया है। यह ​स्मार्टफोन 6,499 रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है जो 29 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। Redmi 8A के लॉन्च के साथ ही Xiaomi ने इंडियन यूजर्स को दोहरा तोहफा दिया है। शाओमी इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने Redmi 8A को ऑफिशियल करने के साथ ही Redmi 8 की पहली झलक भी पेश कर दी है।

मनु जैन ने Redmi 8A लॉन्च ईवेंट की लाईव स्ट्रीमिंग के दौरान Redmi 8 को दिखाया था। मुन जैन ने फोन की कीमत सार्वजनिक करने के बाद स्ट्रीमिंग के अंत में हाथ में Redmi 8 स्मार्टफोन पकड़े हुए क्रू से पूछा था, कि क्या Redmi 8 आज लॉन्च नहीं करेंगे?’ यह क्लिप हालांकि स्क्रीप्ट के अनुसार ही थी, लेकिन इसमें Redmi 8 स्मार्टफोन दिखाते हुए कंपनी अधिकारी ने साथ ने साफ कर दिया है कि Xiaomi Redmi 8 बनकर तैयार हो चुका है और बेहद जल्द कंपनी इस स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च करने वाली है।

Redmi 8

फोन के जुड़े लीक्स की मानें तो Xiaomi Redmi 8 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। इस फोन को एंडरॉयड 9 पाई आधारित मीयूआई पर पेश किया जाएगा जिसमें 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट दिया जा सकता है। लीक के अनुसार Xiaomi Redmi 8 में 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। उम्मीद है कि Xiaomi आने वाली 1 अक्टूबर को चीन में Redmi 8 पेश कर देगी।

Redmi 8A

Xiaomi ने रेडमी 8ए को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च किया गया है जो 720 × 1520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.22-इंच की एचडी+ टीएफटी डिसप्ले सपोर्ट के साथ आता है जो गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। वहीं, रेडमी 8ए एंडरॉयड 9 पाई आधारित मीयूआई पर कार्य करता है जो ऑक्टा-कोर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर पर रन करता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Redmi 8A सिंगल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर जहां फ्लैश लाईट के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो 1.8 अपर्चर के साथ Sony IMX363 सेंसर से लैस है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं Redmi 8A में डुअल सिम व 4जी एलटीई के साथ 5000एमएएच की बड़ी बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। वहीं, फोन में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट है। Redmi 8A का 2 जीबी रैम + 32 जीबी मैमोरी वेरिएंट 6499 रुपये और 3जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ है।