108एमपी कैमरे वाला पावरफुल 5G फोन Xiaomi Mi 10 कल इंडिया होगा इंडिया में लॉन्च, यहां देखें लाईव

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/03/Mi-10-5G.jpg

Xiaomi ने जब से बताया है कि कंपनी भारत में अपना 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले फ्लैगशिप फोन Mi 10 लॉन्च करेगी तभी से ही इस फोन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। लेकिन कोरोनावायरस की वजह से पनपे आपातकाल के हालात ने इस फोन के लॉन्च से देरी कर दी। भारत में इस वक्त लॉकडाउन 3.0 चल रहा है जिसमें स्मार्टफोंस इत्यादि की बिक्री को मंजूरी मिल गई है। इसी मौको का फायदा उठाते हुए टेक कंपनी शाओमी कल यानि 8 मई को भारत में अपना यह पावरफुल फोन Mi 10 5G भी लॉन्च करने जा रही है।

Mi 10 5G के लॉन्च के लिए कंपनी ने किसी ईवेंट का आयोजन नहीं किया है बल्कि कंपनी ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये इस डिवाईस को भारतीय बाजार में उतारेगी। शाओमी का यह लॉन्च ईवेंट कल दोपहर 12 बजे शुरू होगा। कंपनी की ओर इस लॉन्च ईवेंट को लाईव प्रसारित किया जाएगा, जिससे पूरी दुनिया के लोग इसे अपने मोबाइल पर ही लाईव देख सकेंगे। मी 10 के लॉन्च को Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ब्रांड के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनल पर भी लाईव देख सकते हैं। Mi 10 सीरीज़ के साथ ही कंपनी Xiaomi का set-top box Mi Box और Mi True Wireless Earphones भी लॉन्च कर सकती है।

Xiaomi Mi 10

शाओमी मी 10 की बात पहले करें तो यह स्मार्टफोन 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल कर्व्ड एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा शाओमी ने फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 11 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Xiaomi Mi 10 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। गौरतलब है कि यह चिपसेट 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Xiaomi Mi 10 के बैक पैनल पर चार रियर कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं जिनमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी ISOCELL Bright HMX सेंसर शामिल है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और दो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। शाओमी मी10 को 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,780एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।

Xiaomi Mi 10 Pro

शाओमी मी10 प्रो सीरीज़ का बड़ा मॉडल है। इस फोन में भी 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। मी 10 प्रो को भी कंपनी ने कर्व्ड डिजाईन पर बनाया है और इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है। Xiaomi Mi 10 Pro भी एक 5G फोन है जो क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस डिवाईस को एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 11 पर लॉन्च किया गया है।

Xiaomi Mi 10 Pro के कैमरा सेग्मेंट की बात करें तो फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का ISOCELL Bright HMX सेंसर दिया गया है जिसके साथ 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का शार्ट टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का बड़ा टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर मौजूद पंच होल में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फिट है। यह डिवाईस पावर बैकअप के लिए 50वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।