8GB रैम और 6.57-इंच के साथ Xiaomi Mi 10 Youth एडिशन 5G हुआ TENAA पर स्पॉट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/03/Mi-10-Lite-5G-1.jpg

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Mi 10 Lite 5G को अपनी घरेलू मार्केट चीन में 27 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है। याद दिला दें कि Xiaomi ने पिछले महीने फरवरी में Mi 10 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन के रूप में Mi 10 Lite 5G को यूरोप में पेश किया था। वहीं, कल ही हमने चीन में लॉन्च होने वाले Mi 10 Youth Edition की कैमरा डिटेल के बारे में जानकारी दी थी। अब यह फोन टेना पर सर्टिफाइड हुआ है।

सर्टिफिकेशन साइट टेना पर इस फोन को स्पॉट किया गया है। टेना पर फोन की की स्पेसिफिकेशन्स सामने आई हैं। TENAA सर्टिफिकेशन के अनुसार डिवाइस मॉडल नंबर M2002J9E के साथ स्पॉट किया गया है जो कि Mi 10 Youth Edition 5G है।


लिस्टिंग के अनुसार Xiaomi Mi 10 Youth Edition (M2002J9E) में 6.57-इंच डिसप्ले होगा। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 4060mAh की बैटरी और 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी। इतना ही नहीं टेना लिस्टिंग के अनुसार फोन में 6GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज दी जाएगी।

इसके अलावा शाओमी मी 10 यूथ एडिशन का डायमेंशन 164.06 x 72.77 x 7.98mm होगा। हालांकि, फोन में दिए जाने वाले एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, हम उम्मीद कर सकते हैं कि फोन में एंडरॉयड 10 ओएस होगा।

इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि फोन में स्नैपड्रैगन 765G और मीडियाटेक डमयमेंसिटी 1000 SoC होगा। साथ ही Mi 10 Youth Edition 5G को कुछ समय पहले 3C लिस्टिंग पर भी देखा गया था, जिससे जानकारी सामने आई थी कि फोन में 22.5W चार्जिंग सपोर्ट होगा।

गौरतलब है कि Mi 10 Youth को शाओमी द्वारा पहले लॉन्च किए जा चुके Mi 10 Lite 5G का ही रिब्रांडिड वर्ज़न बताया जा रहा है। यदि वाकई में यह फोन इसका दूसरा वर्ज़न होगा तो बता दें कि मी 10 लाइट में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का चौथा लेंस मी 10 लाइट में मौजूद है।