
Xiaomi ने सितंबर महीने ही टेक मंच पर अपनी ‘मी सीरीज़’ का विस्तार करते हुए तीन नए स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10T, Xiaomi Mi 10T Pro और Xiaomi Mi 10T Lite पेश किए थे। ये तीनों मोबाइल फोन शाओमी ने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए थे, जो अब भारत आने को तैयार है। शाओमी इंडिया ने आज मीडिया इन्वाईट भेजते हुए घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाली 5 जनवरी को इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन लाने वाली है। शाओमी का यह नया डिवाईस इंडिया में Xiaomi Mi 10i नाम के साथ लॉन्च होगा।
शओमी ने अनाउंस किया है कि कंपनी 5 जनवरी को इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने फोन के नाम से तो पर्दा नहीं उठाया है लेकिन शेयर की गई फोटो से पता चलता है कि यह आने वाला स्मार्टफोन अंर्तराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च हुआ शाओमी मी 10टी लाइट होगा। वहीं प्राप्त जानकारी अनुसार इंडिया में यह फोन Xiaomi Mi 10T Lite नहीं बल्कि Xiaomi Mi 10i नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। अब फोन की स्पेसिफिकेशन्स भी पूरी तरह से शाओमी मी 10टी लाइट जैसी ही होगी या नहीं, इसके लिए 5 जनवरी का इंतजार किया जा रहा है।
Xiaomi Mi 10T Lite
मी 10टी लाइट को कंपनी ने पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया है। फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरा से लैस पंच-होल मौजूद है। मी 10टी लाइट 5जी को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बाजार में उतारा गया है जो 2280 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्टेड है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है।यह भी पढ़ें : Xiaomi Redmi Note 9 पर मिल रही है 2,500 रुपये की छूट, 2 दिनों तक मिलेगा फायदा जानें कैसे खरीदें
Xiaomi Mi 10T Lite 5G को एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो मीयूआई 12 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन क्वॉलकॉम का सबसे तेज 5जी चिपसेट माना जाने वाला स्नैपड्रैगन 750G दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन क्वाड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में 64MP प्राइमरी सेंसरष 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर पोर्टेट शॉट्स के लिए दिया गया है। वहीं, फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा है।
शाओमी मी 10टी लाइट को 4,820mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया हैं। यह फोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है जो फोन को तेजी से चार्ज करने में सक्षम है। फोन में इसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए एक लिक्विडकूल तकनीक भी शामिल है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 5 जी, 4 जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।




















