8GB रैम और 64MP कैमरे वाले Xiaomi Mi 10T के दाम हुए 3000 रुपए कम, जल्द करें कहीं हाथ से न निकल जाए मौका

Xiaomi ने पिछले साल अक्टूबर 2020 को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10T को भारत में लॉन्च किया था। अब 91मोबाइल्स को ऑफलाइन सोर्स द्वारा जानकारी मिली है कि कंपनी ने इस प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में 3,000 हजार रुपये की कटौती की है। मार्केट में Xiaomi Mi 10 दो अलग-अलग वेरिएंट में आता है और दोनों ही वेरियंट की कीमत में करीब 3 हजार रुपये की कटौती की गई है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को कम कीमत के साथ ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीद सकते हैं। हालांकि, Mi 10T Price Cut कुछ लिमिटेड टाइम के लिए है। आइए आगे आपको फोन की नई कीमत और स्कीम के साथ डिवाइस की स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी देते हैं।
क्या है स्कीम
हमें मिली जानकारी के अनुसार इस स्कीम के अंदर कंपनी मी10टी को कम कीमत में 1 मार्च 2021 से 15 मार्च 2021 तक 3,000 रुपए की कीमत कीमत में सेल करेगी। फोन को आप ऑनलाइन व ऑपलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। आइए आगे आपको फोन की नई कीमत के बारे में जानकारी देते हैं। इसे भी पढ़ें: 4 मार्च को एंट्री लेगी Xiaomi की Redmi Note 10 सीरीज़, लॉन्च से पहले ही जानें क्या होगा इसमें खास
नई कीमत
जैसा कि हमने आपको बताया कि Xiaomi ने Mi 10T की लॉन्च कीमत में 3,000 रुपये की कटौती की गई है। मी 10टी के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट को 35,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। लेकिन, अब इसे 32,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन, कटौती के बाद फोन को 34,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स
अगर बाक करें Xiaomi Mi 10T की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की बड़ी फुलएचडी+ डॉट डिसप्ले दी गई है। इसके अलावा फोन की डिसप्ले ट्रिपल कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आती है। साथ ही प्रोसेसिंग के लिए हैंडसेट में 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi का अनोखा फोन Mi Mix Alpha 2 लॉन्च को तैयार, देखें इस अनोखे डिजाइन वाले फोन की पहली झलक
फोटोग्राफी की बात करें फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में एफ/1.89 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX682 सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000एमएएच की दमदार बैटरी को 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। फोन एंडरॉयड 10 पर कार्य करता है और कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 5 जी, 4 जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी, इंफ्रारेड (आईआर) और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।