Xiaomi Mi 11 Lite 4G लॉन्च से पहले ही आया सामने, स्पेसिफिकेशन्स और डिजाईन का खुलासा

Xiaomi ने पिछले हफ्ते ही अपनी होम मार्केट यानि चीन में नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 11 लॉन्च किया है। पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस स्मार्टफोन के बाद खबरें सामने आने लगी थी कि कंपनी साल की पहली तिमाही में Xiaomi Mi 11 Pro स्मार्टफोन भी टेक मंच पर पेश कर देगी। वहीं अब इस सीरीज़ के एक और स्मार्टफोन का नाम सामने आ रहा है जिसके मार्केट में Xiaomi Mi 11 Lite नाम के साथ उतारा जाएगा। जानकारी अनुसार सीरीज़ के अन्य दोनों फोन जहां 5G सपोर्टेड होंगे वहीं मी 11 लाइट 4G फोन होगा।
Xiaomi Mi 11 Lite 4G को दरअसल एक वियतनामी यूट्यूबर ने अपने चैनल पर शेयर किया है। इस वीडियो में फोन की फोटो के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है। सबसे पहले लुक व डिजाईन की बात करें तो मी 11 लाइट को पंच-होल डिसप्ले पर बना दिखाया गया है जो फ्रंट पैनल पर उपरी बाईं ओर स्थित है। इसी तरह बैक पैनल पर आईफोन 11 जैसा चौकोर कैमरा सेटअप दिया गया है। वीडियो में यह फोन ब्लू और ब्लैक दो कलर में दिखाया गया है।
यह होगी स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Mi 11 Lite के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामने आए लीक के अनुसार यह फोन फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करेगा जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। लीक के अनुसार यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी हो सकती है। लिहाजा फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को नहीं मिलेगा। फिंगरप्रिंट सेंसर साईड पैनल पर पावर बटन में दिया जा सकता है।
लीक के अनुसार शाओमी मी 11 लाइट को एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट देखने को मिल सकता है। बता दें कि फिलहाल मार्केट में मौजूद POCO X3 ही एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन है जो इस चिपसेट के साथ काम करता है। लीक में Xiaomi Mi 11 Lite को 6 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है जिसके साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो लीक के अनुसार Xiaomi Mi 11 Lite स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिए जाने की बात कही गई है। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और 5 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर देखने को मिल सकता है। लीक की मानें तो वियतनाम में इस फोन की कीमत 20,000 रुपये के करीब होगी।
Xiaomi Mi 11
शाओमी मी 11 की बात करें तो इस फोन को चीन में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 3,999 (लगभग 45,000 रुपए), 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 4,299 (लगभग 48,300 रुपए) और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 4,699 (लगभग 52,800 रुपये) चुकाने होंगे। फोन की फुल डिटेल व स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)