
Xiaomi को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही है कि कंपनी अपनी ‘मी 11’ सीरीज़ पर काम शुरू कर चुकी है और इसके तहत दो फोन लॉन्च होंगे जो Mi 11 और Mi 11 Pro नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेंगे। अभी तक चर्चा थी कि नए साल यानि 2021 की पहली तिमाही में इस सीरीज़ को टेक मंच पर पेश कर दिया जाएगा। लेकिन अपने फैंस को तोहफा देते हुए शाओमी ने घोषणा कर दी है कि Xiaomi Mi 11 सीरीज़ अगले साल नहीं बल्कि इसी साल आने वाली 28 दिसबंर को ऑफिशियल कर दी जाएगी।
Mi 11 सीरीज़ को लेकर शाओमी ने बताया है कि अगले सप्ताह की 28 तारीख को कंपनी नई सीरीज़ से पर्दा उठा देगी। 28 दिसंबर की शाम को कंपनी चीन में एक ईवेंट का आयोजन करेगी और इसी ईवेंट के मंच से ‘मी 11’ सीरीज़ टेक मार्केट में कदम रखेगी। कंपनी ने हालांकि अभी तक यह साफ नहीं किया है कि इस सीरीज़ में कितने और कौन से स्मार्टफोन शामिल होंगे। लिहाजा शाओमी मी 11 सीरीज़ की पूरी डिटेल के लिए 28 दिसंबर का इंतजार करना होगा।
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट वाला पहला फोन
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही टेक दिग्गज़ क्वॉलकॉम ने अपने लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 888 को पेश किया था। यह क्वॉलकॉम का अभी तक का सबसे पावरफुल व ताकतवर चिपसेट बताया जा रहा है जो 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म पर बना होगा। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही शाओमी ने घोषणा की थी कि दुनिया का पहला स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से लैस स्मार्टफोन शाओमी की लॉन्च करेगी। कंपनी ने हालांकि फोन के नाम की जानकारी नहीं दी थी, लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि Xiaomi Mi 11 सीरीज़ स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकती है। यह भी पढ़ें : 5G आने से पहले जानें 4जी और 5जी में खास अंतर, सिर्फ 10 प्वाइंट में
यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स
लीक्स के अनुसार Xiaomi Mi 11 को कर्व्ड डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया जाएगा और इस फोन की स्क्रीन पंच-होल डिजाईन वाली होगी। हालांकि यह फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन वाली होगी या फिर क्वॉडएचडी+ रेज्ल्यूशन डिसप्ले होगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है। वहीं Xiaomi Mi 11 Pro को लेकर भी लीक में कहा गया था कि यह फोन पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करेगा और कर्व्ड डिजाईन पर लॉन्च किया जाएगा। लीक के अनुसर शाओमी मी 11 प्रो की स्क्रीन क्वॉडएचडी+ रेज्ल्यूशन वाली होगी और 120 रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।
शाओमी मी 11 को लेकर पहले लीक सामने आया था कि यह फोन क्वॉलकॉम के आने वाले सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 875 पर लॉन्च किया जाएगा। सुनने में आ रहा है कि यही चिपसेट Samsung Galaxy S21 और OnePlus 9 सीरीज़ में भी देखने को मिलेगा। Xiaomi Mi 11 के रियर कैमरा सेटअप की डिटेल शेयर की गई है कि इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 108 मेगापिक्सल का दिया जाएगा। इस सेंसर के अलावा फोन के बैक पैनल पर एक सेंसर जहां अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा वहीं दूसरा सेंसर एक मैक्रो लेंस होगा। लीक के मुताबिक मी 11 का रियर कैमरा सेटअप 30एक्स ज़ूम सपोर्ट करेगा।




















