Xiaomi Mi A3 लॉन्च, इसमें है ट्रिपल रियर कैमरा, 4030एमएएच बैटरी और इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

Join Us icon

Xiaomi Mi सीरीज़ को लेकर समय से खबर आ रही थी कि कंपनी अपनी डिवाईस रेंज को आगे बढ़ाने की तैयारी में है और इस कड़ी में Mi A3 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। वहीं आज कंपनी ने इस फोन से पर्दा उठाते हुए Mi A3 को टेक मंच पर पेश कर दिया है। शानदार लुक और दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस यह स्मार्टफोन फिलहाल स्पेन में लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों ​विश्व के अन्य बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Mi A3 ​लुक

सबसे पहले फोन के लुक व डिजाईन की बात करें तो पहली झलक में यह फोन Redmi Note 7 pro जैसा प्रतीत होता है। फोन में बेजल लेस डिसप्ले दी गई है जिसके उपरी ओर ‘यू’ शेप की छोटी सी नॉच मौजूद है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो बाएं पैनल पर वर्टिकल शेप में स्थित है।

Xiaomi Mi A3 launch triple rear camera 32mp selfie camera specs price

Xiaomi Mi A3 के रियर कैमरा सेटअप के ठीक नीचे ​फ्लैश लाईट लगी है और इस फ्लैश के नीचे कैमरा एआई मेगापिक्सल ​अंकित है। Mi A3 के बैक पैनल पर​ फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। बैक पैनल पर ही नीचली बाईं ओर Xiaomi की ब्रांडिंग दी गई है। फोन के नीचले पैनल पर स्पीकर ग्रिल के साथ ही यूएसबी पोर्ट दिया गया है। Mi A3 के दाएं पैनल पर जहां वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है।

Mi A3 स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Mi A3 को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.088-इंच की एचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी ने इस डिसप्ले को ड्रॉपनॉच डिसप्ले कहा है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। यह ​फोन ​इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से Mi A3 को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर रन करता है। यह भी पढ़ें : Xiaomi का मास्टर स्ट्रोक, इंडिया में लॉन्च हुए फ्लैगशिप किलर Redmi K20 और K20 Pro

Mi A3 को कंपनी द्वारा 4जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो स्पेन में 64जीबी मैमोरी और 128जीबी मैमोरी के दो स्टोरेज वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इन दोनों ही वेरिएंट्स में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए Xiaomi Mi A3 में एड्रेनो 610 जीपीयू मौजूद है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Mi A3 सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Xiaomi Mi A3 launch triple rear camera 32mp selfie camera specs price

रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो Xiaomi Mi A3 के बैक पैनल पर ​तीन कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं। इनमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही शाओमी का यह नया फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। डुअल सिम, 4जी एलटीई के साथ ही पावर बैकअप के लिए Mi A3 क्विक चार्ज 3.0 तकनीक वाली 4,030एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

Mi A3 कीमत

स्पेन में Mi A3 के 4जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 249 यूरो तथा 4जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी वेरिएंट को 279 यूरो की कीमत पर लॉन्च किया गया है। ये कीमतें इंडियन करंसी अनुसार क्रमश: 19,000 रुपये और 21,500 रुपये के करीब है। उम्मीद है कि Xiaomi जल्द ही भारत में भी Mi A3 के लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी दे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here