Xiaomi की यह सर्विस इंडिया में हुई बंद, कंपनी को लगा बड़ा झटका

Join Us icon

Xiaomi भारत का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड है। पिछले कुछ सालों में इस चीनी कंपनी ने इंडियन मार्केट में तेजी से ग्रोथ की है और सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि अन्य एक्सेसरीज़ तथा स्मार्ट गैजेट्स के क्षेत्र में भी नाम कमाया है। लेकिन की फैन फॉलोइंग इतनी अधिक है कि इस वक्त भारतीय मोबाइल बाजार में सबसे अधिक मार्केट शेयर शाओमी के ही पास है। लेकिन अब Xiaomi से जुड़ी एक ऐसी ही खबर सामने आई है जो न सिर्फ इस कंपनी के फैन्स बल्कि इस ब्रांड के स्मार्टफोन यूज करने वाले लोगों को भी एक बड़ा झटका दे सकती है।

Xiaomi की दो बड़ी सर्विसेज को इंडिया में बंद कर दिया गया है। दरअसल भारत सरकार की ओर से देश में मौजूद 59 चाइनीज़ मोबाइल ऐप्लीकेशन्स को बैन किया गया है और इनमें दो ऐप शाओमी की भी है। Xiaomi की Mi Video Call और Mi Community ऐप को इंडिया में पूरी तरह से बैन घोषित कर दिया गया है। यानि अब ये ऐप्स स्मार्टफोंस में डाउनलोड और इंस्टाल के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी।

tiktok removed from android google play store apple chinese apps ban in india
Photo Credit: Zeenews

खबर लिखे जाने तक एप्पल आईफोन के ऐप स्टोर पर ये दोनों ही ऐप्स हटाई जा चुकी थी लेकिन एंडरॉयड स्मार्टफोंस के गूगल प्ले स्टोर पर ये ऐप्स मौजूद थी। शाओमी की इन ऐप्स के अलावा Tencent की WeChat, Alibaba का UC Browser और Bytedance का TikTok तथा Shareit जैसी प्रसिद्ध ऐप्स को भी आईटी एक्ट के सेक्शन 69 और आईटी रूल्स 2008 के प्रोविज़न के तहत बैन किया है।

Xiaomi नंबर वन

टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में भारत का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi है। साल 2020 की पहली तिमाही के अंत पर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Xiaomi का मार्केट शेयर 30 प्रतिशत तक हो चुका है। वहीं पिछले साल यानि 2019 में शाओमी ने भारत में 4.36 करोड़ स्मार्टफोन बेचे थे जो किसी भी मोबाइल ब्रांड द्वारा एक साल में बेचे गए स्मार्टफोंस का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें : TikTok सर्वर से ऐसे हटाएं अपना पर्सनल डाटा

अन्य टॉप स्मार्टफोन ब्रांड्स की बात करें तो साल 2020 के पहले क्वॉटर यानि जनवरी-फरवरी-मार्च की बात करें तो भारत में मौजूद टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में से चार ब्रांड चाइना के ही है। बड़ी बात यह भी है कि टॉप ब्रांड्स की लिस्ट में भारतीय कंपनी दूर-दूर तक नहीं है। इस लिस्ट में दूसरा नाम Vivo का है। Samsung इस ​सूची में तीसरे नंबर पर आती है जो कि एक कोरियन कंपनी है। इसके बाद टॉप 5 में चौथे नंबर पर Realme और पांचवें नंबर पर OPPO काबिज है।

Xiaomi Mi Community Video Call chinese app ban india with tiktok shareit
Photo Credit : Phonearena

2019 Q1 से लेकर 2020 Q1 तक यही पॉंच कंपनियां टॉप 5 की लिस्ट में शामिल है। इस एक साल के दौरान सभी चारों चीनी कंपनियों का मार्केट शेयर भारत में बढ़ा है। वहीं अकेले Samsung ऐसी कंपनी है जिसके मार्केट शेयर में गिरावट आई है। पिछले की पहली तिमाही में Realme का मार्केट शेयर 7 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 14 प्रतिशत हो गया है। वहीं Vivo भी सैमसंग को पछाड़ते हुए 17 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर आ पहुॅंची है। सैमसंग का मार्केट शेयर 16 प्रतिशत है ज​बकि Xiaomi की बाजार में हिस्सेदारी 30 प्रतिशत की हो चुकी है।

इंडिया में बैन हुई सभी 59 ऐप्स के नाम जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here