MI Days: शाओमी दे रही है अपने हैंडसेट पर 6,500 रुपए तक की छूट, शामिल हैं ये स्मार्टफोन्स

Join Us icon

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर आज से मी डेज सेल की शुरूआत हो चुकी है। इस सेल के दौरान शाओमी अपने कई शानदार स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। यह सेल 17 जून यानी आज से 21 जून तक चलेगी, जिसमें स्मार्टफोन्स को 6,500 रुपए तक की छूट पर खरीदा जा सकेगा।

एक्सचेंज ऑफर

डिस्काउंट के अलावा शाओमी के फोन को खरीदने पर 4,000 रुपए तक के एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं अगर आप ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से कोई फोन खरीदते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का इस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। आइए आगे जानते हैं कि चार दिन तक चलने वाली इस सेल में शाओमी कौन-कौन से फोन पर क्या ऑफर मिल रहा है।

Xiaomi Redmi 6 Pro

अगर बात करें इस फोन की तो आप सेल के दौरान हैंडसेट के 3जीबी रैम वेरिएंट 8,999 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, 4जीबी रैम वेरिएंट को 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। डिवाइस में फुल एचडी+ नॉच डिसप्ले दिया गया है।
screenshot-2019-06-17-at-12-40-20-pm
Redmi 5

इस स्मार्टफोन की असली कीमत 8,499 रुपए है। लेकिन, सेल के दौरान आप इस फोन को महज 5,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

Redmi 7

सेल के दौरान इस स्मार्टफोन के 2जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट को 7,999 रुपए में बेचा जा रहा है। वहीं, फोन के 3जीबी रैम वाले वेरिएंट को 8,999 रुपए सेल किया जा रहा है। डिवाइस की खासियत की बात करें तो वह इसमें दी गई 4,000एमएएच बैटरी है।

Redmi Y3

सेल्फी के शौकिनों के लिए आने वाले शाओमी Redmi Y3 पर भा खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है। 32-मेगापिक्सल के सुपर सेल्फी कैमरे वाले इस फोन के 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज को 9,999 रुपए और 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज ऑप्शन वाले हैंडसेट को 11,999 रुपए में सेल किया जा रहा है।

Xiaomi Guaranteed Next-Day delivery rs 49 india 150 cities
Redmi 6A

सेल में रेडमी 6ए के 2जीबी रैम+16जीबी स्टोरेज वेरियंट को 5,999 रुपए में बेचा जा रहा है।वहीं अगर बात करें इसके 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वेरियंट की तो इसपर 1,500 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके बाद यह डिवाइस 6,499 रुपए बेचा जा रहा है।

Xiaomi Mi A2

मी सीरीज के Mi A2 फोन के 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट को सेल में 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में इस फोन पर 3,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट का लाभ उठाया जा सकता है। इसकी असली कीमत 17,499 रुपए है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here