
इंडियन स्मार्टफोन बाजार में खुद को नंबर वन साबित कर चुकी Xiaomi देश के टेलीविज़न बाजार में भी बेहद तेजी से आगे बढ़ रही है। कम कीमत पर स्मार्टटीवी लाने वाली इस कंपनी ने Samsung, Sony व LG जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दी है। Xiaomi के Mi LED TV 4A PRO और Mi LED TV 4C PRO जैसे स्मार्टटीवी मॉडल देश में काफी पंसद किए गए हैं। वहीं आज अपने फैन्स को तोहफा देते हुए कंपनी ने अपने स्मार्ट टेलीविज़न के कीमतों में और भी कम कर दी है जो आज से ही नई कीमतों पर देश में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
Xiaomi के Mi LED TV 4A PRO और Mi LED TV 4C PRO स्मार्टफोन मॉडल इंडिया में ऑनलाईन शॉपिंग साइट के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी इन टेलीविज़न के दाम ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर पहले ही कम कर चुकी थी लेकिन अब अपने फैन्स को तोहफा देते हुए कंपनी ने ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी इन स्मार्टटीवी के दाम कम कर दिए हैं।
Mi LED TV 4A PRO 43-इंच मॉडल की बात सबसे पहले करें तो Xiaomi की ओर से इस स्मार्टटीवी को 22,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस टीवी की कीमत में कटौती करते हुए Xiaomi ने इस मॉडल के दाम सीधे 1,000 रुपये कम कर दिए हैं। प्राइस कट के बाद Mi LED TV 4A PRO 43-इंच मॉडल को अपने नजदीकी रिटेल स्टोर से अब 21,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
Mi LED TV 4A PRO 32-इंच मॉडल के दाम भी कंपनी द्वारा कम किए गए हैं। यह स्मार्टटीवी मॉडल भारत में 12,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर यह टीवी 12,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। वहीं अब ऑफलाईन बाजार में भी टीवी का दाम 500 रुपये कम करते हुए Xiaomi ने Mi LED TV 4A PRO 32-इंच मॉडल की कीमत को 12,499 रुपये कर दिया है।
Mi LED TV 4C PRO 32-इंच मॉडल वाले स्मार्टटीवी की बात करें तो कंपनी की ओर से इस टेलीविज़न मॉडल को 12,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। Xiaomi ने इस स्मार्टटीवी मॉडल की कीमत में भी 500 रुपये की कटौती कर दी है। इस प्राइस कट के बाद Mi LED TV 4C PRO के 32-इंच डिसप्ले वाले मॉडल को 12,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
Mi LED TV 4A PRO
Xiaomi Mi LED TV 4A PRO फुलएचडी एलईडी डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 60गीगाहर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 178-डिग्री का व्यूइंग एंगल प्रदान करती है। Mi LED TV 4A PRO एंडरॉयड आधारित है जो शाओमी पैचवॉल पर काम करता है। वहीं साथ ही कंपनी ने मी एलईडी टीवी 4ए प्रो में बिल्ट इन क्रोम कॉस्ट भी दी है।
Mi LED TV 4A PRO 64-बिट क्वॉड-कोर एमलॉजिग प्रोसेसर पर रन करता है। यह स्मार्टटीवी 10 वॉट के 2 स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है। वहीं कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए इस टीवी में 3 एचडीएमआई, 2 यूएसबी, 1 इथरनेट और 1 पीडीआईएफ पोर्ट के साथ ही ब्लूटूथ तथा 2.4गीगाहर्ट्ज़ वाईफाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Xiaomi इस टीवी के साथ 7,00,000 घंटों से भी ज्यादा का कंटेंट मुहैया कराती है। यूजर्स Mi LED TV 4A PRO में गूगल प्ले के जरिये अपनी पसंदीदा ऐप भी डाउनलोड कर पाएंगे
Mi LED TV 4C PRO
Xiaomi Mi LED TV 4C PRO (32) को 1368 x 768 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 32-इंच की एचडी डिसप्ले पर पेश किया गया है। इस टीवी में 1जीबी की रैम के साथ 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Mi LED TV 4C PRO भी एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ शाओमी के पैचवॉल पर पेश किया गया है तथा 64बिट एमलॉजिक क्वॉड-कोर चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-टी450 जीपीयू दिया गया है।
Mi LED TV 4C PRO में भी वाईफाई व ब्लूटूथ के साथ 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं तथा म्यूज़िक का आनंद लेने के लिए डीटीएस-एचडी सराउंड साउंड सपोर्ट वाले 20वॉल्ट के स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इस टेलीविज़न में गूगल प्ले स्टोर के जरिये ऐप्स इंस्टाल भी की जा सकती है तथा साथ ही यूट्यूब व गूगल प्ले का लुफ्त भी उठाया जा सकता है। प्रो सीरीज़ में लॉन्च किया गया यह टेलीविज़न क्रोमकॉस्ट से लैस हैं साथ ही यूजर्स इनमें नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम , वूट, ज़ी5, हॉटस्टॉर, हंगामा जैसे 14 कटेंट प्लेटफार्म को एक्सेस कर सकते हैं।






















