
भारत में तेजी से उभर रही दिग्गज़ शाओमी को लेकर कहा जाता था कि यह कंपनी कम कीमत वाले फोन लॉन्च कर रही है इसीलिए इसके स्मार्टफोन्स की डिमांड ज्यादा है। लेकिन खुद शाओमी फैन्स ने ही प्रतिद्वंदियों को शाओमी की बढ़ती बादशाहत का जवाब दे दिया है। कल भारत में शाओमी के 35,999 रुपये वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी मिक्स 2 की पहली सेल शुरू हुई और सेल शुरू होने के महज़ 3 मिनट के भीतर ही यह फोन पूरी तरह सोल्ड आउट हो गया।
शाओमी इंडिया ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि कल यानि 17 अक्टूबर को शाओमी की आॅफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर मी मिक्स 2 की पहली सेल शुरू हुई थी। दोनों प्लेटफार्म पर फ्लैश सेल में मी मिक्स 2 का लिमिटेड स्टॉक ही उपलब्ध कराया गया था, लेकिन इस फोन को लेने वालो की इतनी भीड़ उमड़ी की 3 मिनट से अंदर ही फोन का सारा स्टॉक बिक गया और वेबसाइट पर सोल्ड आउट का बोर्ड लग गया।
1 lakh+ showed interest in #MiMIX2 today with it getting sold out in < 3 minutes! Thank you Mi fans! Next sale will be on 24th October! ? pic.twitter.com/eyXXLYtRVv
— Mi India (@XiaomiIndia) October 17, 2017
शाओमी ने हालांकि कि इस बात की जानकारी नहीं दी है कि मी मिक्स 2 के कितनें हैंडसेट बिके है। लेकिन कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन को पाने के लिए 1 लाख से ज्यादा लोगों के वेबसाइट का रूख किया था। शाओमी मी मिक्स 2 का कुछ मिनटों में सोल्ड आउट हो जाना यह साफ करता है कि शाओमी कंपनी सिर्फ सस्ते या कम बजट वाले बाजार में ही राज नहीं कर रही है बल्कि अधिक कीमत वाले डिवाईसेज़ में भी तेजी से लोकप्रिय हो रही है।
आईफोन को टक्कर देने आ रहा है वनप्लस 5टी, 5 नवंबर को होगा लॉन्च
शाओमी इंडिया की ओर से मी मिक्स 2 की अगली सेल अब आने वाली 24 अक्टूबर को होगी। यह सेल मी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। कंपनी की ओर से इस फोन को नो कॉस्ट ईमआई पर भी उपलब्ध कराया गया है। शाओमी मी मिक्स 2 फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।


















