
शाओमी के आगामी स्मार्टफोन मी मिक्स 2एस को लेकर काफी दिनों से विभिन्न लीक्स सामनें आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले जहां इस फोन को चीनी साइट एनटूटू पर देखा गया था तथा विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स ने फोन की स्पेसिफिकेशन्स शेयर की था, वहीं अब एक और रिपोर्ट सामनें आई है जिसमें शाओमी मी मिक्स 2एस की स्पेसिफिकेशन्स पर पुख्ता की मुहर लगाते हुए उन्हें पब्लिश किया गया है।
एक्सडीए डेवलपर्स ने अपनी खबर में शाओमी मी मिक्स 2एस की स्पेसिफिकेशन्स शेयर की है। वेबसाइट ने दावा करते हुए कहा है कि शाओमी मी मिक्स 2एस एंडरॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न 8.0 वर्ज़न पर बाजार में उतारा जाएगा तथा यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करेगा।
शाओमी ने लॉन्च किया देश में अपना पहला स्मार्ट टीवी, बड़ी-बड़ी टेलीविजन कंपनियों के पसीने छूटे
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मी मिक्स के पहले वर्ज़न की तरह ही यह फोन भी बेहद ही शानदार डिजाईन पर पेश होगा। कंपनी इस फोन को 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिसप्ले पर पेश करेगी तथा इसमें 2160 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली फुलएचडीप्लस डिसप्ले देखने को मिलेगी। हालांकि रिपोर्ट में स्क्रीन साईज़ की जानकारी नहीं दी गई है।
Exclusive: the Xiaomi Mi Mix 2S is real and is coming with Android Oreo and a 3400 mAh Battery https://t.co/mJ9q5CRhX0 pic.twitter.com/wdOuQmtqvP
— XDA Developers (@xdadevelopers) February 15, 2018
वेबसाइट के अनुसार शाओमी मी मिक्स 2एस में सोनी आईएमएक्स363 कैमरा सेंसर दिया जा सकता है, लेकिन इतना तय है कि इस फोन का कैमरा एआई तकनीक के लैस होगा। वहीं इस खबर में साफ किया गया है कि शाओमी अपने इस हाईएंड डिवाईस में पावर बैकअप के लिए 3,400एमएएच की बैटरी देगी।
पहली झलक शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो: डुअल कैमरा के साथा शानदार सेल्फी
रिपोर्ट के अनुसार शाओमी मी मिक्स 2एस में डुअल सिम सपोर्ट, आईआर ब्लास्टर तथा नोटिफिकेशन के लिए एलईडी लाईट देखने को मिल सकती है। वहीं कुछ अन्य लीक्स पर गौर करें तो इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। बहरहाल शाओमी ने अभी तक मी मिक्स 2एस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लिहाजा कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।


















