
Xiaomi कई दिनों पहले बता चुकी है कि कंपनी 24 सितंबर को अर्धवार्षिंक कॉफ्रेंस का आयोजन करेगी जो चीन के शंघाई शहर में आयोजित होगी। अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि इस दिन Xiaomi अपने कई बड़े प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी की बिजनेस स्ट्रेटजी का ब्यौरा पेश करेगी। वहीं आज शाओमी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि Xiaomi इस 24 सितंबर को Mi Mix 5G और Mi 9 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने के साथ ही MIUI 11 OS और नया Mi TV टेक मंच पर पेश करेगी।
Xiaomi ने टीज़र ईमेज शेयर करते हुए 24 सितंबर को आयोजित होने वाले ईवेंट की जानकारी दी है। इस टीज़र ईमेज में प्रोडक्ट लॉन्च डेट के साथ ही प्रोडक्ट्स के नाम भी बताए गए हैं जिनमें Mi Mix 5G और Mi 9 Pro शामिल है। स्मार्टफोंस के साथ ही कंपनी के नए यूजर इंटरफेस MIUI 11 का नाम भी इस टीज़र ईमेज में लिखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Mi MIX 4 स्मार्टफोन को ही Xiaomi Mi Mix 5G नाम के साथ टेक मंच पर उतारेगी।
Xiaomi Mi MIX 4
लीक्स की मानें तो यह फोन सीरीज़ के अन्य स्मार्टफोंस की ही तरह बेहद ही शानदार स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो पर बनेगा। इस फोन में एमोलेड 2के रेज्ल्यूशन वाली डिसप्ले देखने को मिल सकती है जो एचडीआर10+ क्वॉलिटी प्रदान करेगी। वहीं लीक्स के मुताबिक Xiaomi Mi MIX 4 की डिसप्ले 120हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हुए काम करेगी। यह भी पढ़ें : Exclusive: 32,990 रुपये में लॉन्च होगा 64 MP कैमरे वाला सैमसंग गैलेक्सी A70s, मिलेगी 5,000 mAh की बैटरी
Xiaomi Mi MIX 4 को लेकर कहा गया है कि यह स्मार्टफोन 12जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करेगा। वहीं फोन के इस वेरिएंट में 1टीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। इसके साथ ही Mi MIX 4 में 2.96गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम का सबसे पावरफुल और दमदार चिपसेट स्नैपड्रैगन 855+ दिया जा सकता है। यह शाओमी का पहला फोन हो सकता है जो MIUI 11 से लैस होगा।
Mi MIX 4 को लेकर चर्चा है कि यही फोन Xiaomi का पहला डिवाईस हो सकता है जो 108-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर तकनीक को पेश कर दिया है। यह फोन Samsung ISOCELL Bright HMX तकनीक पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही मी मिक्स 4 में 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और एक पैरीस्कोप लेंस दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : OPPO जल्द लॉन्च कर सकता है नई Z सीरीज के स्मार्टफोन्स, ट्रेडमार्क हुआ फाइल
इस फोन में 4,500एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात कही गई है। लीक में बताया गया है कि इस फोन की बैटरी 100वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। यह फोन यूएफएस 3.1 स्टोरेज सपोर्ट करेगा तथा साथ ही Mi MIX 4 को आईपी68 रेटिंग के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। बहरहाल फोन की स्पेसिफिकेशन्स को तब तब पुख्ता नहीं कहा जा सकता है जब तक की Xiaomi इसे टेक मंच पर पेश नहीं कर देती।
Xiaomi Mi 9 Pro
इस फोन के अत्याधिक जानकारी तो अभी सामने नहीं है लेकिन Xiaomi इस बात की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर चुकी है कि Mi 9 Pro को Mi Charge Turbo फीचर के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक यह तकनीक वायरलैस चार्जिंग में भी 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। गौरतलब है कि Apple व Samsung जैसी कंपनियों में भी इतनी फास्ट वायरलैस चार्जिंग नहीं दी गई है। ऐसे में Xiaomi Mi 9 Pro दुनिया का सबसे तेज वायलैस चार्जिंग वाला फोन होगा।




















