अंडर-डिसप्ले सेल्फी कैमरे के साथ लीक हुई Xiaomi Mi MIX 4 की फोटो, कंपनी अधिकारी ने दिया बड़ा बयान

Join Us icon

Mi MIX 4 Xiaomi के उन स्मार्टफोंस में से एक है जिसके मार्केट में आने से महीनों पहले ही चर्चा होने लगती है। शाओमी मी मिक्स 4 को लेकर लंबे समय से खबरें सामने आ रही है। पहले चर्चा थी कि यह डिवाईस अक्टूबर महीने में टेक मंच पर दस्तक दे देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। Xiaomi Mi MIX 4 की फोटोज़ से लेकर इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी विभिन्न लीक्स में सामने आती रही है। वहीं आज फिर से Mi MIX 4 का नया लीक इंटरनेट पर वायरल हुआ है जिसमें फोन में अंडर-डिसप्ले सेल्फी कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है।

Xiaomi Mi MIX 4 से जुड़ा यह लीक स्लैशलीक द्वारा शेयर किया गया है। वेबसाइट द्वारा मी मिक्स 4 स्मार्टफोन की फोटोज़ शेयर की गई है जिससे फोन की लुक और डिजाईन की जानकारी मिली है। फोटो शेयर करने के साथ ही दावा किया गया है कि Mi MIX 4 स्मार्टफोन में अंडर-डिसप्ले सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। यह लीक इंटरनेट पर तेजी से फैल ही रहा था कि शाओमी के वरिष्ठ अधिकारी वैंग टेंग थॉमस ने पोस्ट करते हुए इस पोस्ट को ‘FAKE’ करार दे दिया हैं।

Xiaomi Mi MIX 4 dual under display selfie camera sensor image leak Wang Teng Thomas said fake

डिसप्ले के नीचे छिपे 2 सेल्फी कैमरे

Mi MIX 4 को लेकर इस रिपोर्ट में बताया गया था कि फोन के डिसप्ले के उपरी हिस्से में डुअल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जो स्क्रीन के नीचे फिट होगा। शेयर की गई फोटो में उपरी ओर डिसप्ले के नीचे दो सेंसर दिखाई दे रहे हैं जो गोलाकार है। ये दोनों ही फोन के सेल्फी कैमरे बताए गए थे। लेकिन शाओमी प्रवक्ता ने माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर पोस्ट करते हुए साफ कर दिया है कि सामने आई फोटो Xiaomi Mi MIX 4 की नहीं है।

ऐसी होगी लुक

Mi MIX 4 के डिजाईन और लुक की बात की जाए तो ताजा ईमेज में फोन के फ्रंट पैनल पर को दिखाया गया है। फोटो में मी मिक्स 4 स्मार्टफोन पूरी तरह से बेजल लेस नज़र आया है। फोन के डिसप्ले के चारों ओर कोई बॉडी पार्ट नहीं दिया गया है। Mi MIX 4 की डिसप्ले साईड पैनल से पीछे की ओर कर्व्ड है। इस फोन में किसी भी तरह को कोई नॉच नहीं दी गई है। वहीं फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन मौजूद है। लगे हाथ आपको बता दें कि पहले लीक हुई फोटोज़ में Xiaomi Mi MIX 4 को स्लाईडर पैनल पर बना दिखाया गया था

Xiaomi Mi MIX 4

लीक्स की मानें तो यह फोन सीरीज़ के अन्य स्मार्टफोंस की ही तरह बेहद ही शानदार स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो पर बनेगा। इस फोन में एमोलेड 2के रेज्ल्यूशन वाली डिसप्ले देखने को मिल सकती है जो एचडीआर10+ क्वॉलिटी प्रदान करेगी। वहीं लीक्स के मुताबिक Xiaomi Mi MIX 4 की डिसप्ले 120हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हुए काम करेगी। Xiaomi Mi MIX 4 को लेकर कहा गया है कि यह स्मार्टफोन 12जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करेगा। वहीं फोन के इस वेरिएंट में 1टीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी।

Xiaomi Mi MIX 4 dual under display selfie camera sensor image leak Wang Teng Thomas said fake

इसके साथ ही Mi MIX 4 में 2.96गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम का सबसे पावरफुल और दमदार चिपसेट स्नैपड्रैगन 855+ दिया जा सकता है। यह शाओमी का पहला फोन हो सकता है जो MIUI 11 से लैस होगा। Mi MIX 4 को लेकर चर्चा थी कि यही फोन Xiaomi का पहला डिवाईस हो सकता है जो 108-मेगापिक्सल कैमरा तकनीक पर लॉन्च होगा। लेकिन Xiaomi घोषणा कर चुकी है कि Mi Note 10 और CC9 Pro को 108 मेगापिक्सल वाले Samsung ISOCELL Bright HMX सेंसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Xiaomi Redmi Note 8T शॉपिंग साइट पर लिस्ट, वेरिएंट्स के साथ हुआ कीमत का खुलासा

Xiaomi Mi MIX 4 में 4,500एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात कही गई है। लीक में बताया गया है कि इस फोन की बैटरी 100वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। यह फोन यूएफएस 3.1 स्टोरेज सपोर्ट करेगा तथा साथ ही Mi MIX 4 को आईपी68 रेटिंग के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। बहरहाल फोन की स्पेसिफिकेशन्स को तब तब पुख्ता नहीं कहा जा सकता है जब तक की Xiaomi इसे टेक मंच पर पेश नहीं कर देती।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here