
Xiaomi ने कल ही भारतीय बाजार में अपनी ‘रेडमी नोट’ सीरीज़ को बढ़ाते हुए दो नए स्मार्टफोन Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro लॉन्च किए हैं। ये दोनों डिवाईस चीनी बाजार में पहले से ही मौजूद थे, जो 21 अक्टूबर से इंडियन मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। रेडमी नोट सीरीज़ का विस्तार करने के बाद अब शाओमी की नज़र मी नोट सीरीज़ पर है।खबर सामने आ रही है कि Xiaomi मी नोट सीरीज़ के नए डिवाईस पर काम कर रही है और इसे Mi Note 10 नाम के साथ बाजार में लाया जाएगा। एक ताजा रिपोर्ट में Mi Note 10 के रिटेल बॉक्स की फोटो भी सामने आ गई है।
Xiaomi Mi Note 10 से जुड़ी यह अहम जानकारी ट्वीटर पर सामने आई है। लीक में Mi Note 10 के रिटेल बॉक्स की फोटो को शेयर किया गया है। इस ट्वीट में हालांकि बॉक्स के अलावा फोन से जुड़ी अन्य कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन रिटेल बॉक्स के सामने आ जाने से यह कंफर्म हो गया है कि शाओमी Mi Note 10 पर काम कर रही है और यह डिवाईस जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाला है।
Mi Note 10 Package Leak!!!
Xiaomi is bringing Mi Note series back and Mi Note 10 is real.
Follow @TechytMr for more…#Xiaomi #minote10 @stufflistings @ishanagarwal24 pic.twitter.com/OR0vo9e2fe— Mr. TechYT (@TechytMr) October 16, 2019
Mi Note 10 के रिटेल बॉक्स पर किसी तरह की कोई भी स्पेसिफिकेशन्स नहीं लिखी गई है। यह बॉक्स ब्लैक कलर का है जिसके उपर Note 10 बड़े फॉन्ट में लिखा गया है तथा साईड में Mi Note 10 लिखा हुआ है। याद दिला दें कि Samsung Galaxy Note 10 का रिटेल बॉक्स भी ब्लैक कलर में ही आता है। एक ओर जहां मी नोट सीरीज़ के नए फोन के नाम की पुष्टि हो गई है वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर महीने के अंत तक Xiaomi Mi Note 10 की घोषणा की जा सकती है।
Mi CC9 Pro
Xiaomi को लेकर चर्चा है कि कंपनी आने वाली 24 अक्टूबर को नया फोन Mi CC9 Pro अंर्तराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। ऐसे में हो सकता है कि इस ईवेंट के मंच से कंपनी Mi Note 10 को लेकर कोई घोषणा करें। Mi CC9 Pro की बात करें तो इस फोन में Visionox कर्व्ड स्क्रीन डिसप्ले देखने को मिल सकती है। फोन की अधिक स्पेसिफिकेशन्स तो अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन पता चला है कि इस Mi CC9 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
108 मेगापिक्सल कैमरा
Mi CC9 Pro को लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन 108 मेगापिक्सल वाला ISOCELL Bright HMX कैमरा देखने को मिलेगा। बता दें कि Samsung द्वारा पेश किया गया यह नया सेंसर 1/1.33-इंच का है जो अधिक से अधिक रोशनी सोखने की क्षमता रखता है। ISOCELL Bright HMX में Tetracell टेक्नोलॉजी का यूज़ किया है। यह तकनीक चार अलग-अलग पिक्सल को साथ लेकर काम करती है और चारों से कैप्चर फोटो को एक बनाती है। एक ही आब्जेक्ट पर चार पिक्सल के काम से लो लाईट में भी फोटो अच्छी क्लिक होती है और साथ ही फोटो में न्वाइस बेहद कम होने से आब्जेक्ट के कलर भी बखूबी कैप्चर होते हैं।
वहीं अधिक रोशनी होने की कंडिशन में Samsung का 108-megapixel camera sensor कंपनी के ही Smart-ISO मेकनिज़म पर काम करेगा जो। इस प्रक्रिया में ISOCELL Bright HMX रोशनी को कंट्रोल कर पिक्सल को बेहतर बनाता है। गौरतलब है कि सैमसंग का यह नया सेंसर 6016 x 3384 पिक्सल रेज्ल्यूशन पर 6K वीडियो बनाने की क्षमता रखता है वहीं साथ ही यह सेंसर 30 fps (फ्रेम पर सेकेंड) की स्पीड से शूटिंग कर सकता है।



















