
शाओमी इंडिया ने गत 14 फरवरी को भारत में अपनी टेलीविज़न सीरीज़ की शुरूआत करते हुए अपना पहला स्मार्ट टीवी मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4 (55) लॉन्च किया था। कंपनी द्वारा पेश किया यह टीवी न सिर्फ स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स में बेहद ही दमदार है बल्कि इस टीवी के डिजाईन और इसकी लुक ने इंडियन टीवी मार्केट को भी नया चेहरा दे दिया। लेकिन शाओमी सिर्फ एक ही टीवी से रूकने वाली नहीं है। शाओमी अब जल्द ही भारत में अपनी एक और नई टीवी सीरीज़ लाने को तैयार है, जो शाओमी स्मार्ट टीवी बाजार को देश में बढ़ाएगी।
शाओमी इंडिया ने अपने आॅफिशियल ट्वीटर अकांउट से ट्वीट करते हुए बताया है कि ‘एक नई सीरीज़ जल्दी ही आने वाली है।’ इस ट्वीट में हैशटैग स्विच टू स्मार्ट के साथ लिखा गया है कि ‘यह वक्त कुछ स्मार्ट, स्लीम और स्लीक पर परिवर्तित होने का है।’ इस ट्वीट से यह साफ हो गया है कि शाओमी देश में एक नई स्मार्ट टीवी को लॉन्च करने की तैयारी में है।
Mi fans! It's time to switch to something smarter, slimmer & sleeker. Time to #SwitchToSmart TV. A new series coming soon! pic.twitter.com/ARiE3I54A7
— Mi India (@XiaomiIndia) March 1, 2018
शाओमी ने हालांकि इस नई स्मार्ट टीवी के बारें में अन्य कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह नई स्मार्ट टीवी सीरीज़ शाओमी की ‘मी टीवी 4ए’ सीरीज़ होगी। गौरतलब है कि मी टीवी 4 को कंपनी ने 55-इंच की बड़ी स्क्रीन पर पेश किया है, जब्कि मी टीवी 4ए सीरीज़ में 32-इंच तक की स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी मौजूद रहते हैं।
6 मार्च से आॅफलाईन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे शाओमी रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो
बहरहाल शाओमी अपनी इस नई स्मार्ट टीवी सीरीज़ को कब भारतीय बाजार में पेश करेगी और कब से यह टीवी देश में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस बारें में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। वहीं मी टीवी 4 की कीमत को देखते हुए यह भी कहा जा सकता है कि मी टीवी 4ए देश में तकरीबन 14,000 रुपये के बजट में लॉन्च किया जा सकता हैं।
देश में लॉन्च हो चुके शाओमी मी टीवी 4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।


















