
कुछ दिनों पहले ही शाओमी के 6जीबी रैम वाले स्मार्टफोन शाओमी मी मिक्स 2 की जानकारी सामनें आई थी लेकिन शाओमी अपनी 6जीबी रैम वाले स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करने वाली है। कल ही यानि 11 जुलाई को शाओमी अपना एक और 6जीबी रैम वाला स्मार्टफोन मी6 प्लस चीन में लॉन्च करने जा रही है।
सनसनी: इस वेबसाइट से हो रही है जियो यूजर्स की जानकारी लीक
शाओमी की ओर से लॉन्च ईवेंट के इन्वाईट भेजे जा चुके हैं और सोशल मीडिया पर भी कंपनी ने पोस्टर्स जारी कर दिए हैं। कंपनी ने कहा है कि 11 जुलाई को शाओमी का 6जीबी रैम से लैस स्मार्टफोन पेश होने जा रहा है। शाओमी की ओर से एक वीडियो टीज़र भी जारी किया गया है जिसमें इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाओमी मी6 प्लस को 3डी ग्लास बॉडी पर पेश किया जाएगा। अब तक हालांकि चिपसेट की जानकारी नहीं मिली है लेकिन एंडरॉयड वर्ज़न आधारित यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 800 सीरीज़ के ही चिपसेट पर रन करेगा। वहीं इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6जीबी रैम है।
जानें क्या है कैशे मैमोरी और क्या हैं इसके फायदे व नुकसान
फोटोग्राफी के लिए फोन में जहां 4के क्वालिटी वाला 22-मेगापिक्सल का कैमरा बताया जा रहा है वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। शाओमी की ओर से इस फोन में यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैसे आॅप्शन्स भी उपलब्ध होंगे। शाओमी मी6 प्लस की कीमत की जानकारी के लिए कल लॉन्च का इंतजार करना होगा।



















