Xiaomi Poco F1 की कीमत में हुई सीधे 5,000 रुपये की कटौती, जानें क्या है नया दाम

Xiaomi ने पिछले साल POCOPHONE के रूप में अपना सब-ब्रांड भारतीय बाजार में उतारा था। इस ब्रांड की शुरूआत Poco F1 स्मार्टफोन के साथ हुई थी। जिसने लॉन्च के साथ ही सफलता के नए रिकॉर्ड बनाए थे। Poco F1 को फ्लैगशिप सेग्मेंट में लॉन्च किया गया था जो उस वक्त क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 से लैस था। ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स से लैस Poco F1 देश में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है। वहीं अब अपने फैन्स को सरप्राइज़ देते हुए पोको इंडिया ने Poco F1 की कीमत में सीधे 5,000 रुपये की कटौती कर दी है।
Poco F1 को पोको इंडिया द्वारा ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर सस्ता किया गया है। यानि रिटेल स्टोर्स व दुकानों पर आज 2 अगस्त से ही Poco F1 को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। कंपनी की ओर से फोन के 6जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी वेरिएंट तथा 8जीबी रैम व 256जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमतों में कटौती की गई है। फोन के 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो यह 23,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस वेरिएंट में पहले भी दो बार प्राइज कट हो चुका है जिसके बाद फोन का मूल्य 20,999 रुपये हो गया था। वहीं अब फिर से 2,000 रुपये की कटौती होने के बाद Poco F1 के इस वेरिएंट का मूल्य 18,999 रुपये हो गया है।
इसी तरह Poco F1 के 8जीबी रैम + 256जीबी मैमोरी वेरिएंट की बात करें तो यह वेरिएंट कंपनी द्वारा 27,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस वेरिएंट की कीमत अब सीधे 5,000 रुपये कम कर दी गई है। इस बड़ी कटौती के बाद Poco F1 के 8जीबी रैम वेरिएंट का मूल्य अब 22,999 रुपये हो गया है। लगे हाथ Poco F1 के सबसे छोटे 6जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी वेरिएंट की बात करें तो इसे 17,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
पोको एफ1
Poco F1 को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोन में 416पीपीआई सपोर्ट व 1080 x 2246 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.99-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित मीयूआई 9.6 पर बना है तथा 10एनएम 2.8गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करता है। कपंनी ने Poco F1 को लिक्विड कूलिंग तकनीक के लैस कर बाजार में उतारा है जो हाई ग्राफिक्स गेम व हैवी प्रोसेसिंग के दौरान भी फोन को गर्म होने के रोकती है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 630 जीपीयू देखने को मिलेगा।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Poco F1 में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ क्विक चार्ज 3.0 तकनीक वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।