
Android 12 आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो चुका है। गूगल ने अपनी वार्षिक बैठक Google I/O के मंच से इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश कर दिया है जो बेहद ही अटरेक्टिव लुक के साथ शानदार फीचर्स सपोर्ट करता है। एंड्रॉयड 12 का बीटा वर्ज़न जारी करने के साथ ही गूगल ने उन स्मार्टफोन ब्रांड्स की भी लिस्ट जारी कर दी थी जिन्हें सबसे पहले इस नए एंड्रॉयड की अपडेट मिलेगी। गूगल द्वारा अनाउंस किए जाने के बाद टेक ब्रांड्स और मोबाइल कंपनियों ने भी अपने फैन्स की खुशी के लिए बता दिया है कि किस कंपनी के किस स्मार्टफोन मॉडल को Android 12 Beta सबसे पहले प्राप्त होगा।
Google के इन स्मार्टफोंस को मिलेगी एंड्रॉयड 12 की अपडेट
Pixel 3
Pixel 3 XL
Pixel 3a
Pixel 3a XL
Pixel 4
Pixel 4 XL
Pixel 4a
Pixel 4a (5G)
Pixel 5
किस ASUS स्मार्टफोन को मिलेगी एंड्रॉयड 12 की अपडेट
Android 12 Beta program असूस की ओर से भी जारी कर दिया गया है और कंपनी अपने ASUS Zenfone 8 स्मार्टफोन को मौका दे रही है सबसे पहले नए एंड्रॉयड से लैस होने का। इस नए एंड्रॉयड ओएस को ZS590KS मॉडल नंबर वाले ज़ेनफोन 8 डिवाईसेज़ में डाउनलोड और इंस्टाल किया जा सकेगा।
OnePlus के किन स्मार्टफोन को मिलेगी एंड्रॉयड 12 की अपडेट
वनप्लस ने पूरी दुनिया समेत अपने भारतीय फैंस को भी नए एंड्रॉयड का स्वाद चखने को मौका दिया है। वनप्लस के OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन को इस लेटेस्ट ओएस से लैस किया जा सकता है।
OPPO स्मार्टफोंस जिन्हें मिलेगी एंड्रॉयड 12 की अपडेट
ओपो की ओर से बताया गया है कि कंपनी के फ्लैगशिप डिवाईस OPPO Find X3 Pro को सबसे पहले एंड्रॉयड 12 बीटा से लैस होने का मौका मिलेगा। हालांकि यह फोन अभी इंडिया में उपलब्ध नहीं होगा लेकिन जिन देशों के लोग इस फोन में नए एंड्रॉयड का यूज़ कर पाएंगे उनमें नाम आगे दिए गए हैं।
OPPO Find X3 Pro (CPH2173) Taiwan
OPPO Find X3 Pro (CPH2173) Australia
OPPO Find X3 Pro (CPH2173) Singapore
OPPO Find X3 Pro (CPH2173) New Zealand
Realme फोन जो होगा एंड्रॉयड 12 से अपडेट
रियलमी शुरू से ही उत्साही रही है जो अपने नए प्रोडक्ट्स की जानकारी वक्त से थोड़ा पहले ही दे देती है। गूगल की ओर से लॉन्च किए गए Android 12 Beta के लिए भी रिलयलमी ने घोषणा कर दी है कि कंपनी के Realme GT स्मार्टफोन को इस लेटेस्ट ओएस की अपडेट अन्यों से पहले मिलेगी।
TECNO के इस स्माटफोन को मिलेगी एंड्रॉयड 12 की अपडेट
इंडिया में लो बजट सेग्मेंट में तेजी से उभर रही टेक्नो कंपनी भी एंड्रॉयड 12 की अपडेट पाने में भी पीछे नहीं रही है। चुनिंदा स्मार्टफोन ब्रांड्स में इस कंपनी ने भी अपनी जगह बनाई है और कंपनी के TECNO CAMON 17 स्मार्टफोन को सबसे पहले नए ओएस के बीटा वर्ज़न के लैस किया जा सकेगा।
VIVO स्मार्टफोंस को मिलेगी एंड्रॉयड 12 की अपडेट
वीवो ने भी खुद से घोषणा करते हुए बताया है कि कंपनी के iQOO 7Legend को एंड्रॉयड 12 बीटा वर्ज़न के लिए चुना गया है और इस मोबाइल यूजर इस फोन में नया एंड्रॉयड डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं।
Xiaomi के ये स्मार्टफोंन होंगे एंड्रॉयड 12 से अपडेट
शाओमी अपने प्रतिद्वंदी कंपनियों की तुलना में थोड़ा आगे नज़र आ रही है। शाओमी के 4 मोबाइल फोंस इस लिस्ट में शामिल हुए हैं जिन्हें सबसे पहले एंड्रॉयड 12 बीटा वर्ज़न का फायदा मिलेगा। इस मोबाइल फोंस में Xiaomi MI 11, Xiaomi MI 11 ULTRA, Xiaomi MI 11I और Xiaomi MI 11X PRO शामिल होंगे।
ZTE के इस स्मार्टफोन को मिलेगा एंड्रॉयड 12 की अपडेट
ज़ेडटीई कंपनी ने बताया है कि ZTE Axon 30 Ultra 5G फोन के लिए गूगल के साथ साझेदारी हुई है और इस मोबाइल फोन को Android 12 Beta की अपडेट मिलेगी। हालांकि अभी यह अपडेट सिर्फ चीनी मॉडल के लिए ही उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें : Android 12 के साथ बदल जाएगा स्मार्टफोन यूज़ करने का अंदाज, देखें इसके 12 शानदार फीचर्स
TCL फोन जो होगा एंड्रॉयड 12 से अपडेट
टीसीएल बेशक इंडियन मार्केट में कम एक्टिव है लेकिन अंर्तराष्ट्रीय बाजार में इस कंपनी के फोन काफी पसंद किए जाते हैं। एंड्रॉयड 12 बीटा वर्ज़न पाने वाले मोबाइल फोंस की लिस्ट में TCL 20 Pro 5G फोन का नाम भी जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें : कैसे करें Android 12 को अपने फोन में डाउनलोड, यहां देखें फुल स्टेप्स
बता दें कि खबर लिखे जाने तक Sharp कंपनी और गूगल की तरफ से यह साफ नहीं किया गया था कि इस ब्रांड का कौन सा स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बीटा वर्ज़न का पहला हकदार बनेगा।





















