Xiaomi की सस्ती Redmi 10 Series आ रही है इंडिया, कम कीमत पर लॉन्च होंगे सभी स्मार्टफोन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/06/Redmi-10-series-1.jpg

Xiaomi ने हाल ही में इंडिया में अपना पावरफुल फोन Mi 11 Lite लॉन्च किया था जिसकी शुरूआती कीमत 21,999 रुपये है। मी 11 लाइट आज यानी 28 जून को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हुआ है। देश में मी 11 लाइट की बिक्री शुरू होने के साथ ही शाओमी ने आज घोषणा कर दी है कि कंपनी भारत नई स्मार्टफोन सीरीज़ लेकर आ रही है। शाओमी ने हालांकि इस सीरीज़ के नाम और लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन माना जा रहा है कि यह नई सीरीज़ Redmi 10 series होगी।

Redmi 10 series की जानकारी शाओमी इंडिया के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिये मिली है। शाओमी ने हालांकि इस सीरीज़ के नाम की जानकारी नहीं दी है लेकिन ट्वीट में हैशटैग #10on10 का यूज़ किया गया है। इस ट्वीट को देखते हुए टेक जगत में चर्चा है कि कंपनी अपनी रेडमी 10 सीरीज़ को टीज़ कर रही है और Redmi 10 series बेहद जल्द भारतीय बाजार में उतार दी जाएगी। Xiaomi द्वारा जैसे ही इस सीरीज़ से जुड़ी अन्य अपडेट दी जाएगी, इस खबर को सीरीज़ की लॉन्च डेट व अन्य डिटेल्स के साथ अपडेट कर दिया जाएगा।

Xiaomi Mi 11 Lite की स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी मी 11 लाइट को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। Mi 11 Lite की डिसप्ले 402पीपीआई, 800निट्स ब्राइटनेस और रिडिंग मोड 3.0 जैसे फीचर्स से लैस है। यह भी पढ़ें : उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी Jio, इन 5 बातों ने किया है जियो यूजर्स को निराश

Mi 11 Lite को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो मीयूआई 12 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ Qualcomm® Snapdragon 732G चिपसेट मौजूद है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 618 जीपीयू सपोर्ट करता है। शाओमी का यह फोन 6GB+128GB और 8GB+128GB के दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जो LPDDR4X RAM और UFS 2.2 storage सपोर्ट करते हैं।

Xiaomi Mi 11 Lite ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मी 11 लाइट को एफ/2.45 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ बाजार में उतारा गया है। यह भी पढ़ें : Apple iPhone 13 Pro में मिलेगा दमदार वाइड एंगल लेंस, जानें क्या होंगी खूबियां

मी 11 लाइट को शाओमी की ओर से 4,250mAh बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया है जो 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। भारतीय बाजार में फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 23,999 रुपये है।