
ओपो—वीवो के बाद अब शाओमी भी वॉटर ड्रॉप नॉच वाला फोन लाने की तैयारी कर रहा है। खास बात यह कही जा सकती है कि कंपनी अपने वाटर ड्रॉप वाले नॉच फोन की शुरुआत कम रेंज के फोन से कर सकती है। यह फोन चीनी सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हो गया है। शाओमी ने इस फोन को एम1901एफ7सी नाम से लिस्ट किया है। इससे पहले यह फोन 3सी साइट पर सर्टिफिकेशन के लिए आया था। कंपनी एम1901एफ7ई, एम1901एफ7टी और एम1901एफ7सी नाम से लिस्ट किया था अब यह टेना पर भी आ गया है जहां फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन उपलब्ध हैं।
लीक्स की मानें तो कंपनी इसे शाओमी रेडमी 7 प्रो नाम से पेश कर सकती है। इसके अलावा रेडमी 7ए और रेडमी 7 नाम से भी आ सकता है। लिस्ट किए गए फोन का डायमेंशन 147.76×71.89×7.8 एमएम है। वहीं फोन में 5.84-इंच की स्क्रीन दी गई है। हालांकि स्क्रीन रेजल्यूशन का जिक्र नहीं किया गया है। इसके साथ ही बैटरी की जानकारी है। कंपनी ने इसे 2900 एमएएच की बैटरी का जिक्र किया गया है। हालांकि हो सकता है कि जब फोन लॉन्च हो तो बैटरी ज्यादा देखने को मिले। इस खबर को सबसे पहले फोन अरीना ने किया है। सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट की भी है तैयारी, डुअल सेल्फी कैमरे के साथ हो सकता है लॉन्च
फोन के पिछले पैनल में देखा जा सकता है कि इसमें डुअल कैमरे के साथ ही फ्लैश दिया गया है। इसके साथ ही साथ में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। काले रंग में यह फोन उपलब्ध है और नीचे में मी का लोगो उपलब्ध है। हालांकि इस बार डिजाइन थोड़ा अलग है। बॉडी ग्लास की लग रही है। शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो और असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 जानें कौन फोन है बेस्ट
कुछ माह पहले शाओमी ने भारत में शओमी रेडमी 6ए, रेडमी 6 और रेडमी 6 प्रो मॉडल को पेश किया है। ये फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके थे। ये सभी मॉडल कम रेंज के हैं जिनमें थोड़ी छोटी स्क्रीन और साधारण स्पेसिफिकेशन हैं। इस फोन को देख कर भी इसी तरह का आशा किया जा सकता है।
जहां तक शाओमी रेडमी 6 प्रो की बात है तो इस फोन में 2280 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.84-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है। इसे 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले के साथ पेश किया गया है जिसमें नॉच मौजूद है। यह फोन मीयूआई 9 पर कार्य करता है जो कि एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर आधारित है।
प्रोसेसिंग की बात की जाए तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.0गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि यह प्रोसेसर थोड़ा पुराना हो गया है लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में अच्छा कहा जाता है। शाओमी रेडमी 6 प्रो 3जीबी और 4जीबी रैम मैमोरी के साथ उपलब्ध है। इसके साथ ही मैमोरी वेरियंट भी थोड़ा अलग है। आपको यह फोन 32जीबी और 64जीबी के स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया है। फ्रंट पैनल पर नॉच के उपर 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी है।




















Comments are closed.