शाओमी के हर डिवाइस का इंतजार यूजर बेसब्री से करते हैं। पिछले माह ही कंपनी ने रेडमी नोट 7 प्रो को भारत में पेश किया था। वहीं अब कंपनी ने चीन में शाओमी रेडमी 7 को लॉन्च कर दिया है जहां इसकी कीमत 8,000 रुपये के आस पास। आशा है कि यह फोन जल्द ही भारत में भी उपलब्ध होगा। बजट के अनुसार भारतीय बाजार में शाओमी के इस फोन को सीधा टक्कर सैमसंग के नए गैलेक्सी एम10 से मिलेगा जो नॉच ड्रॉप व डुअल कैमरे से लैस है। ऐसे में वे यूजर जो सैमसंग गैलेक्सी ए10 लेने का मन बना रहे हैं वे जरूर जानना चाहेंगे कि कौन सा फोन बेस्ट है? क्या सैमसंग गैलेक्सी एम10 लेना अच्छा है या फिर शाओमी रेडमी 7 के लिए इंतजार किया जाए। तो चलिए हम स्पेसिफिकेशन आधारित एक छोटा सा कम्पैरिजन लेकर आए हैं जहां खुद से अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके लिए कौन सा डिवाइस ज्यादा अच्छा है।
डिजाइन
शाओमी रेडमी 7 के डिजाइन में अपको नयापन नहीं मिलेगा। नोट 7 प्रो की ही तरह इसें वाडर ड्रॉप नॉच दिया गया है जिस पर सेल्फी कैमरा दिया गया है। तीनों किनारों पर जहां हल्के बेजल्स हैं और नीचे की ओर बेज़ल थोड़ा बड़ा है। फोन की बॉडी ग्लास की बनी है और अच्छी बात यह कही जा सकती है कि कंपनी ने इसे गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया है। फोन देखने में अच्छा है लेकिन देखते ही आप कहेंगे कि यह शाओमी फोन है।
सैमसंग गैलेक्सी एम10 की बॉडी पॉलिकार्बोनेट प्लास्टिक की बनी है चमकदार है।फोन काफी स्लिक है और आसानी से हथेली में समा जाता है। कंपनी ने इसे वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ पेश किया है जिसे कंपनी ने इनफिनिटी वी का नाम दिया है। नॉच पर ही सेल्फी कैमरा है। फोन देखने में अच्छा है और अब तक लॉन्च सैमसंग फोन से काफी अलग भी है।
डिसप्ले
रेडमी 7 में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.26—इंच का डिसप्ले दिया गया है जो एचडी+ ;1520 × 720 पिक्सल रेजल्यूशनद्ध के साथ में उपलब्ध है। टीएफटी डिसप्ले का उपयोग किया है तो कोर्निंग गोरिल्ला 5 प्रोटेक्सन के साथ आता है।
सैमसंग गैलेक्सी एम10 में 6.2 इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसे 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ पेश किया है जबकि फोन का स्क्रीन रजेल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल है। इस बजट में मुख्यत: एचडी स्क्रीन वाले फोन ही उपलब्ध हैं। कंपनी ने इसे ड्रैगनट्रेल कोटिंग के साथ पेश किया है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें बेज़ल बेहद ही कम हैं।
आप देख सकते हैं डिजाइन और डिसप्ले दोनों में कोई भी एक दूसरे से पीछ नहीं है।
स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी 7 को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई आधारित मीयूआई 10 के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट पर कार्य करता है और इमसें 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसके साथ हीकंपनी ने इसे 2जीबी रैम के साथ 16जीबी मैमोरी, 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी तथा 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज में पेश किया है।
सैमसंग गैलेक्सी एम10 को कंपनी ने एक्सनोस 7870 चिपसेट पर पेश किया है। यह फोन इसमें 1.6गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाला आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि यह प्रोसेसर थोड़ा पुराना है। परंतु 8,000 रुपये के बजट में काफी अच्छा कहा जाएगा। यह फोन 2जीबी रैम के साथ 16जीबी मैमोरी और 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी में उपलब्ध है और दोनों मॉडल के साथ माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। सैमसंग गैलेक्सी एम10 एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर कार्य करता है जो सैमसंग एक्सपीरियंस यूआई 9.5 पर आधारित है। कंपनी ने पहले ही जानकारी दे दी है कि अगस्त में सैमसंग गैलेक्सी एम10 को 9 पाई पर अपडेट मिल जाएगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि पीछे नहीं रहेगा लेकिन अभी नाम मात्र से ही परंतु अपडेट में थोड़ा पीछे तो है।
कैमरा
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो रेडमी 7 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए रेडमी 7 की नॉच में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

सैमसंग गैलेक्सी एम10 भी डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। कंपनी ने इसे 13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का है। इसका मेन कैमरा एफ/1.9 अपर्चर के साथ है जो लो लाइट फोटोग्राफी के लिए है। वहीं दूसरा सेंसर एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है जिसमें 120 डिग्री तक का वाइड एंगल सपोर्ट है। गैलेक्सी एम10 का सेल्फी कैमरा 5—मेगापिक्सल का है। सेल्फी कैमरे के मामले थोड़ा पीछे लगेगा परंतु कैमरा सेग्मेंट में एम10 काफी बेहतर है। वाइड एंगल बड़ा अपर्चर रेडमी पर भारी पड़ता है।
कनेक्टिविटी और बैटरी
शाओमी रेडमी 7 में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है। अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। शाओमी की ओर से रेडमी 7 को 3.5एमएम जैक के साथ बाजार में उतारा गया है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी एम10 में डाटा ट्रांसफर व चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी 2.0 दिया गया है। फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है और दोनों सिम पर आप 4जी वोएलटीई का लाभ ले सकते हैं। कंपनी ने इसमें तीन स्लॉट दिए हैं जहां आप एक कार्ड के साथ दो सिम का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं मिलेगा। कंपनी ने फेस अनलॉक दिया है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इयरफोन पर आप 360 सराउंड साउंड में म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। इसमें डॉल्बी ऐटमॉस इंटीग्रेशन है। पावर बैकअप के लिए सैमसग गैलेक्सी एम10 में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर देखें तो रेडमी 7 डिजाइन और बैटरी के मामले में गैलेक्सी एम10 पर भारी पड़ता है। इसके साथ ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी रेडमी को आगे खड़ा करता है। परंतु कैमरा गैलेक्सी एम10 का बड़ा है डॉल्बी ऐटमॉस इसे बेहतर मल्टीमीडिया डिवाइस बनाता है। ऐसे में कह सकते हैं कि बहुत पीछे कोई भी नहीं है और यदि ब्रांड की ओर जाना चाहते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि सैमसंग बड़ा है। आप चाहें तो गैलेक्सी एम10 की खरीदारी कर सकते हैं।