Xiaomi का सस्ता फोन Redmi 7A ऑफलाईन स्टोर्स पर हुआ सेल के लिए उपलब्ध, यह है नई कीमत

Join Us icon

Xiaomi को लेकर कल ही खबर आई थी कि कंपनी की लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज़ Redmi K20 Pro अब इंडिया में ओपन सेल के लिए उपलब्ध होगी। इसी सीरीज़ को अब ऑनलाईन प्लेटफॉर्म के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा। वहीं अब Xiaomi ने अपने एक और हिट स्मार्टफोन को ऑफलाईन प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। Xiaomi फैन्स अब ब्रांड के सस्ते स्मार्टफोन Redmi 7A को अब किसी भी वक्त अपने नजदीकी रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे।

यह होगी कीमत

सबसे पहले तो आपको बता दें कि Xiaomi Redmi 7A इंडिया में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ था। फोन के 2जीबी रैम + 16जीबी मैमोरी वेरिएंट को 5,999 रुपये और 3जीबी रैम + 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को 6,199 रुपये में उतारा गया था। ये दोनों ही वेरिंएट ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर समान कीमत पर ही बिकेंगे लेकिन ऑफलाईन सेल में फोन के 16जीबी मैमोरी वेरिएंट के लिए 6,199 रुपये और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 6,399 रुपये चुकाने होंगे।

स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Redmi 7A को कंपनी द्वारा 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जिसमें कोई भी नॉच नहीं है। फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.45-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। Redmi 7A को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो मीयूआई 10 आधारित है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.0 गीगार्ट्ज क्वॉलकॉम 439 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही डिवाइस में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी और 2जीबी रैम के साथ 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट पेश किया है। यूजर फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Xiaomi Redmi 7A offline sale price india

इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए रेडमी 7ए के रियर में 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स486 सेंसर मौजूद है। इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो AI फेस अनलॉक सपॉर्ट के साथ आता है। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन को मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके अलावा फोन में वायरलैस एफएम रेडियो सपोर्ट दिया गया है। वहीं, फोन स्पैलश प्रूफ है, जिसका मतलब पांनी की छींटों से फोन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Redmi K20 सीरीज़

लगे हाथ रेडमी के10 सीरीज़ की बात करें तो Redmi K20 Pro के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 27,999 रुपये और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 30,999 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं, Redmi K20 के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। वहीं ऑफलाईन प्राइज की बात करें तो रिटेल स्टोर्स पर Redmi K20 के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 22,499 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट 24,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं Redmi K20 Pro का 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट दुकानों पर 28,499 रुपये में मिलेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here