Xiaomi Redmi 9 हुआ लॉन्च, इस सस्ते फोन में है 5020एमएएच बैटरी, 4जीबी रैम और क्वॉड रियर कैमरा

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/06/Xiaomi-Redmi-9.jpg

91मोबाइल्स ने Xiaomi से एक बड़ी खबर आज ही पब्लिश की है कि कंपनी आने वाली 19 जून या 22 जून को भारत में अपना लॉन्च ईवेंट आयोजित करेगी जिसके मंच से Redmi 9 और Mi A4 स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। इन्हीं तारीखों पर Poco F2 Pro स्मार्टफोन भी इंडियन मार्केट में कदम रख सकता है। शाओमी ने अभी तक रेडमी 9 के लॉन्च की जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस चीनी कंपनी ने आज अपना नया फोन Redmi 9 स्पेन में लॉन्च कर दिया है।

शाओमी रेडमी 9 स्मार्टफोन का ग्लोबल लॉन्च हो गया है और आज यह फोन स्पेन के बाजार मेें उतार दिया गया है। स्पेन में Redmi 9 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत की जानकारी आपको आगे मिलेगी। बहरहाल स्पेन लॉन्च के बाद यह पुख्ता हो गया है​ कि अब कुछ ही दिनों में Redmi 9 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी एंट्री ले लेगा।

Xiaomi Redmi 9

शाओमी रेडमी 9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर पेश किया गया है। फोन को 19.5:5 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च किया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की एफएचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है। Xiaomi Redmi 9 का डायमेंशन 163.32 × 77.01 × 9.1एमएम का है तथा यह फोन 198ग्राम वज़नी है।

Xiaomi Redmi 9 को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जो मीयूआई पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टा-कोर (2x ARM Cortex A-75 + 6x ARM Cortex A-55) प्रोसेसर के साथ 12नैनोमीटर तकनीक पर बना मीडियाटेक का हीलियो जी80 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी52 जीपीयू सपोर्ट करता है। रेडमी 9 स्मार्टफोन LPDDR4x RAM और eMMC 5.1 स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 19 और 22 जून को POCO और Xiaomi कर रहे हैं बड़ी तैयारी, लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोन

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करेें तो Redmi 9 क्चॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए शाओमी रेडमी 9 एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Xiaomi Redmi 9 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर ​फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह डिवाईस Quick Charge 3.0 व 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,020एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। स्पेन में फोन बॉक्स के साथ 10वॉट चार्जर साथ दिया जा रहा है। यह भी पढ़ें : इंडिया आ रहा सबसे सस्ता पंच-होल वाला Oppo A52 स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले जानें फीचर्स

शाओमी रेडमी 9 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 139 यूरो तथा 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 169 यूरो में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार क्रमश 11,900 रुपये तथा 14,500 रुपये के करीब है। स्पेन में Xiaomi Redmi 9 को Carbon Gray, Sunset Purple, Ocean Green कलर में लॉन्च किया गया है।