
Xiaomi ने कुछ समय पहले ही अपनी होम मार्केट यानि चीन में ‘रेडमी नोट 9’ सीरीज़ का विस्तार किया है। इस सीरीज़ के तहत Redmi Note 9 Pro, Redmi Note 9 5G तथा Redmi Note 9 4G स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे। टेक जगत में चर्चा है कि चीन में लॉन्च हुआ रेडमी नोट 9 4जी मॉडल इंडिया में भी लॉन्च होगा और देश में Redmi 9 Power नाम के साथ एंट्री लेगा। वहीं अब खबर आ रही है कि रेडमी 9 पावर नाम वाला यह स्मार्टफोन आने वाली 15 दिसंबर को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।
Redmi 9 Power के इंडिया लॉन्च की जानकारी टिपस्टर मुकुलशर्मा के जरिये सामने आई है। टिपस्टर ने दावा किया है कि शाओमी कंपनी आने वाली 15 दिसंबर को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जो Redmi 9 Power नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। Xiaomi ने हालांकि अभी तक अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कंपनी जल्द ही कोई ऑफिशियल घोषणा कर देगी और फोन की लॉन्च डेट की जानकारी दे देगी।
Redmi 9 Power
रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो चीन में यह स्मार्टफोन 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जो कोर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 12 पर पेश किया गया है जो क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट पर रन करता है।
शाओमी रेडमी 9 पावर को लेकर कहा जा रहा है कि इंडियन मार्केट में यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। फोन के बेस वेरिएंट में जहां 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी वहीं बड़े वेरिएंट में 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि चाइना में यह फोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ था।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करे तो Redmi 9 Power ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शाओमी रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमर दिया गया है।
Xiaomi Redmi 9 Power डुअल सिम फोन है जिसमें सिक्योरिटी के लिए जहां साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 18वॉट फास्ट चर्जिंग तकनीक वाली 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। लीक के अनुसार इंडिया में यह फोन Black, Blue और Green कलर में लॉन्च होगा। बहरहाल 15 दिसंबर की लॉन्च डेट के लिए शाओमी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।




















