
Xiaomi भारत में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने को तैयार है। पिछले दिनों जहां खबर सामने आई थी कि शाओमी इंडियन मार्केट में Redmi 9 Power नाम का नया स्मार्टफोन लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है वहीं आज कंपनी ने आज इस खबर पर पुख्ता की मुहर लगाते हुए अपने नए फोन के लाॅन्च कर जानकारी दे दी है। शाओमी ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है आने वाली 17 दिसंबर को कंपनी की ओर नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लाॅन्च कर दिया जाएगा।
शाओमी ने बताया है कि कंपनी दिसंबर की 17 तारीख को एक ऑनलाईन ईवेंट का आयोजन करेगी और इसी ईवेंट के मंच से रेडमी ब्रांड का नया स्मार्टफोन Redmi 9 Power भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इस लाॅन्च को कंपनी द्वारा लाईव प्रसारित किया जाएगा जिसे शाओमी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर देखा जा सकेगा। फोन की कीमत क्या होगा और यह कब से सेल के लिए उपलब्ध होगा, इसके लिए 17 दिसंबर का इंतजार किया जा रहा है।
? This is bound to make you go ballistic! ?
⚡ Our first ever #power Smartphone – the #Redmi9Power is launching on 17th December, 2️⃣0️⃣2️⃣0️⃣ at 12 noon!
? Set a reminder for the #PowerPacked launch event here: https://t.co/nfrsMh59Sn pic.twitter.com/fPRaSHnXsF
— Redmi India (@RedmiIndia) December 10, 2020
Redmi 9 Power
रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो चीन में यह स्मार्टफोन 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जो कोर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 12 पर पेश किया गया है जो क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट पर रन करता है। यह भी पढ़ें: चीनी कंपनी Xiaomi के खिलाफ कोर्ट पहुंची ये कंपनी, इंडिया में रुक सकती है स्मार्टफोन की बिक्री!
शाओमी रेडमी 9 पावर को लेकर कहा जा रहा है कि इंडियन मार्केट में यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। फोन के बेस वेरिएंट में जहां 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी वहीं बड़े वेरिएंट में 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि चाइना में यह फोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ था।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करे तो Redmi 9 Power ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शाओमी रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमर दिया गया है। यह भी पढ़ें: चीनी कंपनियों को टक्कर देने आ रहा है Nokia 5.4, इस खास फीचर से होगा लैस
Xiaomi Redmi 9 Power डुअल सिम फोन है जिसमें सिक्योरिटी के लिए जहां साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 18वॉट फास्ट चर्जिंग तकनीक वाली 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। लीक के अनुसार इंडिया में यह फोन Black, Blue और Green कलर में लॉन्च होगा। उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन 15,000 रुपये तक के बजट में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा



















