जानें क्यूं अलग और खास होगा Xiaomi Redmi 9 Power का इंडियन माॅडल, 17 दिसंबर को होगा लाॅन्च

Join Us icon

Xiaomi ने कल आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाली 17 दिसंबर को भारत में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए रेडमी 9 सीरीज़ में नए स्मार्टफोन को जोड़गी। यह नया मोबाइल फोन Redmi 9 Power नाम के साथ लाॅन्च किया जाएगा। अभी तक जहां चर्चा थी कि यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में पहले से मौजूद रेडमी 9 पावर जैसा ही होगा वहीं 91मोबाइल्स ने एक्सक्लूसिव खबर ढूंढ निकाली है कि इंडिया में लाॅन्च होने वाले Redmi 9 Power स्मार्टफोन में कुछ स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेशनल माॅडल की तुलना में अलग रहेगी।

Redmi 9 Power का जो माॅडल ग्लोबल मार्केट में लाॅन्च हुआ था वह ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। लेकिन प्राप्त जानकारी अनुसार 17 दिसंबर को इंडिया में लाॅन्च होने वाले रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन में क्वाॅड रियर कैमरा दिया जाएगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा तथा अन्य सेंसर्स की डिटेल अभी साफ नहीं हो पाई है। लगे हाथ बता दें कि रेडमी 9 पावर को लेकर अमेज़न इंडिया पर प्रोडक्ट पेज बना दिया गया है और इस फोन की सेल अमेज़न एक्सक्लूसिव ही रहेगी।

Xiaomi Redmi 9 Power will support quad rear camera in india launch on 17 december

शाओमी रेडमी 9 पावर की लाॅन्च डिटेल की बात करें तो कंपनी दिसंबर की 17 तारीख को एक ऑनलाईन ईवेंट का आयोजन करेगी और इसी ईवेंट के मंच से रेडमी ब्रांड का नया स्मार्टफोन Redmi 9 Power भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इस लाॅन्च को कंपनी द्वारा लाईव प्रसारित किया जाएगा जिसे शाओमी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म के साथ- साथ शाॅपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर भी देखा जा सकेगा। फोन की कीमत क्या होगा और यह कब से सेल के लिए उपलब्ध होगा, इसके लिए 17 दिसंबर का इंतजार किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S21 सीरीज़ 14 जनवरी को होगी लाॅन्च, 29 जनवरी से शुरू होगी इंडिया में सेल

शाओमी रेडमी 9 पावर को लेकर कहा जा रहा है कि इंडियन मार्केट में यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। फोन के बेस वेरिएंट में जहां 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी वहीं बड़े वेरिएंट में 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि चाइना में यह फोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ था।

Redmi 9 Power

रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो चीन में यह स्मार्टफोन 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जो कोर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 12 पर पेश किया गया है जो क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट पर रन करता है। यह भी पढ़ें: Exclusive: अब Samsung Galaxy Tab M62 लाने की तैयारी कर रही है कंपनी, जानें कब लॉन्च होगा यह टैबलेट

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करे तो Redmi 9 Power ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शाओमी रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Xiaomi Redmi 9 Power will support quad rear camera in india launch on 17 december

Xiaomi Redmi 9 Power डुअल सिम फोन है जिसमें सिक्योरिटी के लिए जहां साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 18वॉट फास्ट चर्जिंग तकनीक वाली 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। लीक के अनुसार इंडिया में यह फोन Black, Blue और Green कलर में लॉन्च होगा। उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन 15,000 रुपये तक के बजट में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here