सिर्फ 6,799 रुपये में लॉन्च हुआ Xiaomi का 5,000एमएएच बैटरी से लैस सस्ता स्मार्टफोन Redmi 9A

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/08/Redmi-9A.jpg

Xiaomi ने पिछले हफ्ते ही इंडियन मार्केट में ‘रेडमी सीरीज़’ के तहत नया स्मार्टफोन Redmi 9 लॉन्च किया था। यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ था जिनमें 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये तथा 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। रेडमी 9 की सेल शुरू होने के बाद अब शाओमी ने इस सीरीज़ में एक और नया फोन Redmi 9A भी लॉन्च कर दिया है। शाओमी रेडमी 9ए को भी लो बजट में उतारा गया है जो 6,799 रुपये की शुरूआती कीमत पर आने वाली 4 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

लुक व​ डिजाईन

Redmi 9A को कंपनी की ओर से वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर पेश किया गया है, जो औरा 360 डिजाईन पर बना है तथा पी2आई कोटिड है। फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर रियर कैमरा सेटअप उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस सेटअप में एक कैमरा लेंस और एक फ्लैश लाईट दी गई है। फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं लगा है। दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है तथा बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट और उपरी पैनल पर 3.5एमएम जैक मौजूद है।

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Redmi 9A को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। रेडमी 9ए को एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जो मीयूआई 12 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का 12एनएम तकनीक पर बना हीलियो जी25 चिपसेट मौजूद है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन पावरवीआर जीई8329 जीपीयू सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें : 10,000 के बजट में आ रहा है पोको का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, POCO M2 नाम के साथ 8 सितंबर को होगा लॉन्च

इंडियन मार्केट में इस फोन को दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 2 जीबी रैम सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 3 जीबी रैम मैमोरी दी गई है। ये दोनों ही मॉडल 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो शाओमी रेडमी 9ए एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Redmi 9A एक रियल डुअल सिम फोन है जिसमें दो सिम कार्ड और एक मैमोरी कार्ड को साथ में यूज़ किया जा सकता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करने वाला यह फोन 4जी वोएलटीई के साथ काम करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां शाओमी ने रेडमी 9ए स्मार्टफोन को फेस अनलॉक फीचर से लैस किया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

कीमत व सेल

Xiaomi Redmi 9A के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,799 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तथा फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। कंपनी की ओर से इस फोन को Green, Black और Blue कलर में लॉन्च किया गया है। शाओमी रेडमी 9ए आने वाली 4 सितंबर से शॉपिंग साइट अमेज़न व शाओमी स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा