
Xiaomi ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए दो सस्ते स्मार्टफोन पेश किए हैं। ये दोनों मोबाइल Low Budget Phone बनकर मार्केट में आए हैं जिन्होंने Redmi 9A Sport और Redmi 9i Sport नाम के साथ एंट्री ली है। रेडमी 9ए स्पोर्ट जहां 6,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुआ है वहीं रेडमी 9आई स्पोर्ट ने 8,799 रुपये के स्टार्टिंग प्राइस पर एंट्री ली है। चलिए जानते हैं इन दोनों सस्ते शाओमी फोंस की फुल डिटेल।
Redmi 9A Sport India Price
Redmi 9A Sport के इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 2जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा दूसरे वेरिएंट में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की ही इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के 2GB RAM + 32GB storage वेरिएंट को 6,999 रुपये में तथा 3GB RAM + 32GB storage वेरिएंट को 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन Carbon Black, Coral Green और Metallic Blue कलर में खरीदा जा सकता है।
Redmi 9i Sport India Price
Redmi 9i Sport भी इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट्स में आया है। फोन के बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है तथा दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। कीमत की बात करें तो 4GB RAM + 64GB storage का प्राइस 8,799 रुपये और 4GB RAM + 128GB storage की कीमत 9,299 रुपये है। यह फोन Carbon Black, Coral Green और Metallic Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध रहेगा। यह भी पढ़ें : रियलमी ला रही है कम दाम वाला नया मोबाइल फोन Realme Q3s, Snapdragon 778G चिपसेट के साथ होगा लॉन्च
Redmi 9A Sport और Redmi 9i Sport की स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी के ये दोनों स्मार्टफोन 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करते हैं जो वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर बनी है। एंडरॉयड ओएस आधारित इन स्मार्टफोंस में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का हीलियो जी25 चिपसेट दिया गया है। Redmi 9A Sport को 2 जीबी और 3 जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है तथा Redmi 9i Sport 4 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है।
फोटोग्राफी के लिए Redmi 9A Sport और Redmi 9i Sport के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ये दोनों स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं। 4जी वोएलटीई, 3.5एमएम जैक और पी2 कोटिंग के साथ ही नए शाओमी फोन फेस अनलॉक फीचर और पावर बैकअप के लिए 10वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करते हैं।




















