शाओमी रेडमी गो पहली झलक: छोटी कमियां बड़ी बन जाती हैं

शाओमी ने भारत में अपने सबसे सस्ते फोन रेडमी गो को पेश कर दिया है। रेडमी सीरीज के इस फोन में गो नाम इसके आॅपरेटिंग सिस्टम को दर्शाता है। कंपनी ने इसे गूगल के एंडरॉयड गो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया है। एंडरॉयड गो एक हल्का ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कम रैम और मैमोरी पर भी आराम से रन करता है। भारतीय बाजार में यह फोन 4,499 रुपये के बजट में उपलब्ध है और 22 मार्च से यह सेल के लिए जा रहा है। इस बजट में अब तक कई फोन आए। परंतु इनमें कोई भी ऐसा नहीं था जिसे आप क्वालिटी और स्पेसिफिकेशन में बेस्ट कहें। अब शाओमी के आने से लोगों में आस बढ़ी है और हर कोई जानना चाहता है कि क्या यह फोन खरीदारी के लायक है या फिर कम रेंज का फोन कम ही आंका जाएगा? हालांकि अभी हम पूरा रिव्यू तो नहीं बता रहे हैं लेकिन पहली झलक या पहला अनुभव जरूर शेयर करेंगे जिससे आप फोन के बारे में बहुत कुछ जान सकेंगे।
डिजाइन
रेडमी गो डिजाइन के मामले में नया नहीं है। यह फोन पॉलिकार्बोनेट का बना है और देखने में काफी हद तक 2017 में लॉन्च हुए शाओमी रेडमी 5ए के समान ही लगता है। हालांकि यह बात जरूर कही जाएगी कि फोन काफी कॉम्पैक्ट है और हथेली में बड़े आराम से आ जाता है। फोन की बॉडी मैटल फ्रेम पर बनी है लेकिन बैक पैनल पॉलिकार्बोनेट प्लास्टिक का है। हालांकि पिछला पैनल आपको मेटैलिक अहसास कराता है जो हमें काफी अच्छा लगा। इसका वजन सिर्फ 137 ग्राम है। ऐसे में आप घंटो तक इसे हाथ में या जेब में डालकर चल सकते हैं परेशानी नहीं होगी। हार्डवेयर बटन और स्लॉट्स वहीं हैं जहां अक्सर शाओमी फोन में देखने को मिलते हैं। दाएं पैनल में वॉल्यूम और पावर बटन है। वहीं बाईं ओर सिम और कार्ड स्लॉट, नीचे यूएसबी व लाउडस्पीकर ग्रिल और उपर में ऑडियो जैक। इसे भी पढे़: शाओमी रेडमी 7 और सैमसंग गैलेक्सी एम10 में जानें कौन सा फोन है बेस्ट
डिजाइन में कमी यह कह सकते हैं कि इसमें आपको स्क्रीन के नीचे और उपर बड़े बेज़ल देखने को मिलेंगे। जबकि आज बेज़ल लेस फोन का चलन है। डिजाइन में नयापन नहीं है लेकिन आप कह सकते हैं कि बिल्ट क्वालिटी बहुत अच्छी है। इस प्राइस रेंज में बेस्ट है। इसे भी पढ़े: सैमसंग गैलेक्सी एम10 रिव्यू: डिजाइन और परफॉर्मेंस में रेडमी 6 पर पड़ता है भारी
डिसप्ले
शाओमी रेडमी गो में आपको 5-इंच की स्क्रीन मिलेगी। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन एचडी (1280×720 पिक्सल) है। इस रेंज में यह एक अच्छा रेजल्यूशन कहा जएगा लेकिन कमी यह कही जा सकती है कि कंपनी ने लेमिनेशन की जानकारी नहीं दी है। वहीं यह फोन पुराने 16:9 आसपेक्ट रेशियो पर बना है जबकि नए फोन में 19:9 आसपेक्ट रेशियो देखने को मिलता है। यहां पर थोड़ी कमी कही जा सकती है। हालांकि डिस्पले अच्छा है और व्यू एंगल भी प्राइस के हिसाब से बेहतरीन है।
हार्डवेयर
शाओमी रेडमी गो को कंपनी ने क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर पेश किया है और इसमें 1.4गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 1जीबी रैम मैमोरी और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। हालांकि आपको बता दूं कि हार्डवेयर सेक्शन में ही यह सबसे ज्यादा कमजोर है।
शाओमी ने 2017 में रेडमी 5ए को पेश किया था और उस वक्त यह फोन 4,999 रुपये में उपलब्ध था। फोन 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की मैमोरी थी। वहीं यह फोन भी क्वालकॉम के 425 चिपसेट पर ही कार्य करता था। ऐसे में अब डेढ़ साल बाद पुराना प्रोसेसर, 1जीबी रैम और 8जीबी मैमोरी के साथ सिर्फ 500 रुपये कम में रेडमी गो को लॉन्च किया गया है। इसलिए हार्डवेयर को लेकर सवाल जरूर उठेंगे।
सॉफ्टवेयर
यह फोन एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 8.1 गो एडिशन पर कार्य करता है। गूगल ने एंडरॉयड 9 पाई के गो एडिशन को भी लॉन्च कर दिया है। ऐसे में ओएस भी थोड़ा पुराना कहा जाएगा। हालांकि शुरुआती परफॉर्मेंस में हमें अच्छा लगा कोई लैग देखने को नहीं मिला। वहीं खास बात कि गो एडिशन की वजह से इसके ऐप्स और गेम्स काफी हल्के हो जाते हैं और ये कम मैमोरी लेते हैं।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए रेडमी गो में 8-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसे एफ/2.0 अपर्चर के साथ पेश किया है और इसके साथ आॅटो फोकस सपोर्ट भी है। फोन का फ्रंट कैमरा 5-मेगापिक्सल का है जिसका उपयोग आप सेल्फी के अलावा वीडियो चैट के लिए भी कर सकते है। यह सेंसर एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है। शुरुआती अनुभव अच्छा लगा। बहुत अच्छा नहीं। यहां भी डिटेल रिव्यू के दौरान और ज्यादा जानकारी देंगे।
कनेक्टिविटी
शाओमी रेडमी गो में दोहरा सिम सपोर्ट है और दोनो स्लॉट में आप 4जी वोएलटीई का उपयोग कर सकते हैं। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि फोन में दो सिम स्लॉट के साथ अलग से माइक्रोएसडी कार्ड सलॉट है। आप दो सिम का उपयोग मैमोरी कार्ड के साथ कर सकते हैं। फोन में वाईफाई और ब्लूटूथ मिलेगा। फोन में यूएसबी 2.0 सपोर्ट है जो
बैटरी
शाओमी रेडमी गो में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। बैटरी भी थोड़ी कम है। कम से कम 3,500 एमएएच की होती तो ज्यादा बेहतर कहा जाता।
निष्कर्ष
शाओमी रेडमी गो फोन को अगर देखेंगे तो स्पेसिफिकेशन और डिजाइन हर मामले में अच्छा लगेगा। परंतु जैसे ही इसकी तुलना आप डेढ़ साल पहले लॉन्च रेडमी 5ए से करेंगे तो फिर फोन के लिए समस्या हो जाती है। सिर्फ 500 रुपये ज्यादा में उसमें कई अडवांस फीचर मिल रहे था। वहीं शाआमी की अब तक का प्राइस रेंज देखें तो इस फोन को लेकर हम और कम प्राइज़ की आशा कर रहे थे। यदि यह 4,000 रुपये से कम का होता तो बेस्ट कहा जाता। बावजूद इसके कहा जा सकता है कि यदि आप एक फीचर फोन से स्मार्टफोन की ओर रुख करना चाहते हैं तो फिर ठीक है आप खरीदारी कर सकते हैं।