आज पहली बार सेल के लिए जा रहा शाओमी का सबसे सस्ता फोन रेडमी गो, जानें कब और कहां से खरीदें

Join Us icon

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में 19 मार्च को अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन रेडमी गो को लॉन्च किया था। गो एडिशन पर बेस्ड इस स्मार्टफोन की कीमत 4,499 रुपए है। रेडमी गो एक अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन है। वहीं, अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आज यह डिवाइस पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

उपलब्धता

रेडमी गो को ग्राहक क्लासिक ब्लैक और रॉयल ब्लू कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे। वहीं, आज दोपहर 12 बजे यह फोन शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। जैसा की सभी जानते हैं कि शाओमी के ज्यादातर फोन सेल में आने के कुछ ही देर बाद आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं। ऐसे में हम आपको सलाह देंगे की आप अपने लैपटॉप पर फ्लिपकार्ट या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (मी.कॉम) को 12 बजे से पहले ओपन करके रखें।

मिलेंगे यह खास ऑफर्स

अगर आप भी इस फोन को खरीदने वाले हैं तो इस फोन के साथ कई लॉन्च ऑफर्स का फायदा आपको मिलेगा। फ्लिपकार्ट से एक्सिस बैंक बज क्रिडेटि कार्ड के जरिए रेडमी गो खरीदने वाले ग्राहकों 5 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। नो-कॉस्ट ईएमआई की शुरुआत 750 रुपए प्रतिमाह होगी। वहीं, अगर आप इस फोन को शाओमी की वेबसाइट मी.कॉम से खरीदते हैं, तो आपको जियो की तरफ से 2,200 रुपये का कैशबैक और 100जीबी इंटरनेट डाटा फ्री मिलेगा।

रेडमी गो का डिजाइन

शाओमी द्वारा रेडमी गो को पुराने डिजाईन पर पेश किया गया है जिसमें कोई भी बेजल लेस डिसप्ले या नॉच नहीं दी गई है। फोन के बैक पैनल पर जहां फ्लैश लाईट के साथ सिंगल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है वहीं फ्रंट पैनल पर भी सिंगल सेल्फी कैमरा मौजूद है। माना जा रहा है कि कपंनी इस फोन को प्लास्टिक बॉडी पर पेश करेगी। फोन के दाएं पैनल पर पावर बटन और वाल्यूम रॉकर दिया गया है। रेडमी गो के फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के लिए तीन नेविगेशन बटन दिए गए हैं। इसे भी पढ़ें: शाओमी ने भारत में लॉन्च की पेमेंट सर्विस ‘मी पे’, पेटीएम और मोबिक्विक को मिलेगी टक्कर

गो एडिशन के फायदे

शाओमी रेडमी गो की सबसे बड़ी खासियत इस फोन का एंडरॉयड गो वर्ज़न पर लॉन्च होना है। इस फोन में गूगल ऐप्लीकेशन्स का लाइट वर्ज़न उपलब्ध रहेगा। इस ऐप्स में मैप्स गो, यूट्यूब गो, जीमेल गो, क्रोम गो के साथ ही गूगल गो और गूगल असिस्टेंट गो भी शामिल रहेगा। गो वर्ज़न होने के चलते ये ऐप्स फोन की इंटरनल मैमोरी में बेहद ही कम स्पेस घेरेगी और इंटरनेट पर रन करने के दौरान डाटा की खपत को भी कम करेगी। इसके साथ ही एंडरॉयड गो ऐप्स फोन की बैटरी को भी लंबा चलने में मदद करती है।

रेडमी गो स्पेसिफिकेशन्स

एंडरॉयड गो होने के चलते शाओमी के इस फोन को आने वाले एंडरॉयड की नई अपडेट भी इस फोन को अन्यों से पहले मिल जाएगी। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो शाओमी रेडमी गो को 16:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है। फोन में 5.0-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है जो 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है। इसे भी पढ़ें: शाओमी रेडमी वाई3 सर्टिफिकेशन्स साइट लिस्ट, जल्द होगा लॉन्च

इस फोन को एंडरॉयड ओरियो के गो एडिशन पर पेश गया है जो जल्द ही एंडरॉयड 9 पाई पर अपडेट हो जाएगा। रेडमी गो को 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है जो भारत में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है।

रेडमी गो को भारत में 1जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। यह फोन 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रेडमी गो के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। रेडमी गो डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है।

इंडियन स्माटफोन यूजर के लिए यह खास बात कही जा सकती है रेडमी गो 20 से अधिक भारतीय क्षेत्रिय भाषाओं को समझ भी सकेगा और उसी भाषा में काम भी कर सकेगा। ब्लूटूथ, वाईफाई, आई ब्लास्ट जैसे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए रेडमी गो में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here