
Xiaomi ने इसी हफ्ते भारतीय बाजार में Redmi Note 7S स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह फोन लो बजट सेग्मेंट में लॉन्च किया गया है जो 48एमपी रियर कैमरा सपोर्ट करता है। रेडमी नोट सीरीज़ के बाद अब कंपनी Redmi K सीरीज़ को भी बढ़ाने वाली है। शाओमी घोषणा कर चुकी है कि कंपनी आने वाली 28 मई को बीजिंग में एक ईवेंट का आयोजन करने वाली है और इसी ईवेंट के मंच से Redmi K20 सीरीज़ को पेश किया जाएगा। वहीं अब लॉन्च को जब एक हफ्ता भी नहीं बचा है तब शाओमी के इस आगामी स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ इसकी कीमत भी सामने आ गई है।
आने वाली 28 मई को Xiaomi की ओर से इस नई सीरीज़ के तहत Redmi K20 के साथ साथ Redmi K20 Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जाएगा। Redmi K20 Pro को लेकर कहा जा रहा है कि शाओमी की ओर से इस फोन को पॉप अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा। Redmi K20 Pro कंपनी का फ्लैगशिप डिवाईस होगा जो इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी सपोर्ट करेगा। Redmi K20 Pro को लॉन्च से पहले ही OnePlus 7 Pro का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है।
Redmi K20 Pro
Xiaomi के इस आगामी डिवाईस को लेकर प्रसिद्ध टिपस्टर स्लैशलीक ने पोस्ट शेयर की है जिसमें फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है। इस पोस्ट के मुताबिक Redmi K20 Pro को 1080 X 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.39-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। फोन डिसप्ले की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्ट किया जाएगा।
Redmi K20 और Redmi K20 Pro से दोनों फोन मॉडल एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किए जाएंगे तथा इनमें मीयूआई 10 यूजर इंटरफेस देखने को मिलेगा। स्लैशलीक के अनुसार Redmi K20 Pro को क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पर पेश किया जाएगा। वहीं Redmi K20 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 सीरीज़ का चिपसेट देखने को मिल सकता है।
दमदार रैम व स्टोरेज वेरिएंट
लीक के अनुसार Redmi K20 सीरीज़ के फोन को शाओमी द्वारा 4 वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के सबसे बड़े वेरिएंट में 8जीबी की रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है जिसके साथ यह वेरिएंट 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। इसके अलावा यह फोन 8जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी, 6जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी और 6जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
पावरफुल होगा कैमरा
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के मुताबिक Redmi K20 Pro के बैक पैनल एफ/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा। इसी तरह रेडमी के20 सीरीज़ में एफ/2.4 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Xiaomi Mi 9T भी आया सामने, पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ होगा ग्लोबली लॉन्च
Xiaomi Redmi K20 Pro को पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ टेक मंच पर पेश करेगी। लीक में बताया गया है कि यह फोन 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा जो एफ/2.0 अपर्चर की क्षमता वाला होगा। इसी तरह Redmi K20 Pro इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से भी लैस होगा जिसके चलते फोन की डिसप्ले पर टच करने से ही यह अनलॉक हो जाएगा। यह सेंसर 7वीं जेनरेशन का होगा।
Redmi K20 Pro में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इस फोन में यूएसबी टाईप सी पोर्ट भी दिया जाएगा। वहीं Redmi K20 Pro में 3.5एमएम जैक तथा एनएफसी जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। स्लैशलीक की मानें तो Redmi K20 Pro की कीमत 360 यूरो होगी। यह मूल्य भारतीय करंसी अनुसार 28,000 रुपये के करीब है। बहरहाल आने वाली 28 मई को फोन की स्पेसिफिकेशन्स भी पुख्ता हो जाएगी।




















