Redmi Note 10 5G स्मार्टफोन भारत में POCO M3 Pro के नाम से होगा लॉन्च, जानें क्या होंगी स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi ने पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में Redmi Note 10 5G स्मार्टफोन को मॉडल नंबर M2103K19G के साथ पेश किया था। अब इसी मॉडल नंबर के साथ Poco India ने एक स्मार्टफोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड (BIS) में मॉडन नंबर M2013K19PI के साथ लिस्ट किया है। इससे पहले शाओमी का स्मार्टफोन मॉडल नंबर M2013K19PG के साथ फेडरल कॉम्यूनिकेशन कमिशन (FCC) के डाटा बेस में लिस्ट हुआ है। यही मॉडल नंबर का स्मार्टफोन भारत में IMEI डेटाबेस में POCO M3 Pro के नाम से लिस्ट किया गया है। यानी शाओमी भारत में Redmi Note 10 5G स्मार्टफोन को Poco M3 Pro के नाम से लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है।
FCC की लिस्टिंग के माने तो मॉडल नंबर M2103K19G के साथ आने वाला Redmi Note 10 5G और मॉडल नंबर M2013K19PG के साथ आने वाला POCO M3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स में कोई अंतर नहीं है। हालांकि Poco M3 Pro स्मार्टफोन का डिजाइन कुछ अलग हो सकता है। इससे पहले पोको इंडिया ने पिछले साल नंबर में कैमरा सेंट्रिक POCO M3 स्मार्टफ़ोन को लॉन्च किया था।
New @POCOGlobal phone, #POCOM3Pro5G, which is the same phone as #RedmiNote105G, just with different branding.
CC @MishaalRahman @aamirXDA @stufflistings pic.twitter.com/N0MpXJd89o— Kacper Skrzypek (@kacskrz) April 13, 2021
POCO ने भारत में हाल में ही फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स के साथ POCO F3 और POCO F2 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, लेकिन कंपनी ने अब तक 5G स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। हालांकि अब कंपनी भारत में अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। यह स्मार्टफोन POCO M3 Pro हो सकता है जो मिडरेंज में 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जा सकता है। यह फ़ोन भारत में लॉन्च पहला 5G स्मार्टफोन होगा।
POCO M3 Pro स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
POCO M3 Pro स्मार्टफोन में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन HD+ और रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल डिस्प्ले दिया जा सकता है। पोको का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के Dimensity 700 चिपसेट के साथ 4 GB और 6 GB की RAM के साथ पेश किया जा सकता है। पोको का यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित MIUI 12 पर रन करेगा। पोको का यह 5G स्मार्टफोन 64 GB और 128 GB की स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Oppo A35 स्मार्टफोन 13 MP ट्रिपल रियर कैमरा और Helio P35 के साथ लॉन्च, जानें खूबियां
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो POCO M3 Pro स्मार्टफोन को 48-मेगापिक्सल मल्टीपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। पोको के इस स्मार्टफोन को 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही इस फो में साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानें क्या हैं नई कीमत
दिलचस्प है कि शाओमी का यह स्मार्टफोन मॉडल नंबर M2013K19C के साथ चीन में TENAA की वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था। रिपोर्ट्स की माने तो शाओमी का यह स्मार्टफोन चीन में Redmi 20X के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।